Sapna Choudhary: हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी इन दिनों टिक टॉक (TIK-TOK) ऐप पर भी धमाल मचा रही हैं। सपना चौधरी के आए दिन नए-नए एंटरटेनिंग वीडियोज सामने आ रहे हैं,जिसमें सपना चौधरी कभी डांस करतीं तो कभी गाने गाती दिखती हैं। हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी पंजाबी बोलियां (गिद्दा) बोलती दिख रही हैं। सपना चौधरी के एक्सप्रेशन इस वीडियो में देखने वाले हैं। वीडियो में बोली बोलते हुए सपना कहती हैं – ‘सौकण तू मर…।’
सपना का ये ठेट देसी अंदाज बड़ा ही निराला है जो कि उनके चेहरे पर बड़ी शान से छलकता दिख रहा है। सपना चौधरी इस वीडियो में ग्रे कलर का कामदार सूट पहने सिर पर दुपट्टा होढ़े दिख रही हैं। सपना के इस अवतार को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कमेंट बॉक्स पर सब सपन को ‘देसी क्वीन ये हुई ना बात’ कहते दिख रहे हैं। इस वीडियो में सपना के टिक टॉक परफॉर्मेंस के और भी कुछ वीडियो साथ जोड़े गए हैं जो कि देखने में बहुत मजेदार हैं, यहां देखें:-
बता दें, सपना चौधरी के इस ऐप पर 2.7 मिलियन फैन्स हैं, तो वहीं सपना को 20.2 मिलियन हार्ट मिल चुके हैं। सपना इस ऐप पर सिर्फ 11 लोगों को ही फॉलो करती हैं। सपना चौधरी अपने फैन्स के लिए आए दिन कुछ न कुछ एंटरटेनिंग करती रहती हैं। पिछले दिनों सपना चौधरी इस ऐप पर एक और वीडियो में हॉट पैंट पहने नजर आई थीं। लेकिन फैन्स ने उन्हें शॉर्ट ड्रेस में बिलकुल पसंद नहीं किया था।
ऐसे में सपना के चाहने वाले ही उन्हें कहते दिखे कि वह ऐसे कपड़े न पहना करें। हालांकि कुछ लोग सपना के पक्ष में बोलते नजर आए कि यह सपना की मर्जी है वह कुछ भी पहनें। सपना चौधरी के एक दो और वीडियोज सामने आए थे जिनमें वह शॉर्ट ड्रेस पहने दिखाई दी थीं। तब फैन्स ने सपना से कहा था कि ‘वह उन्हें इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वह देसी अंदाज में देसी कपड़े पहन कर डांस करती हैं।’