Sapna Choudhary: सपना चौधरी अपने लाइव डांस परफॉर्मेंस के लिए फैंस के बीच काफी फेमस हैं। सपना को देखने के लिए लोगों का अकसर हुजूम उमड़ पड़ता है। सपना चौधरी का परफॉर्मेंस कहीं भी हो उनके चाहने वाले उस जगह पहुंच ही जाते हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग ‘तू आग लगावे सै’ गाने पर जबरदस्त ठुमके मारतीं नजर आ रही हैं। फैंस सपना का ये डांस देखने के लिए इस जगह इकट्ठा हुए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना का डांस देखने के लिए खचाखच लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रखी है। फैंस वीडियो में बेकाबू नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी अकसर अपने लाइव डांस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।

सपना चौधरी पिछले दिनों भी एक जगह परफॉर्मेंस करने पहुंची थीं। यूपी में सपना ने डांस परफॉर्मेंस दी थी। इस शो में सपना के डांस से फैंस के बीच बवाल मज गया था। सपना का डांस इतना जोशीला होता है कि फैंस उनका डांस देख कर बेकाबू हो जाते हैं। ऐसे में फैंस भी सपना चौधरी के गाने पर उनके साथ नाचने लगते हैं। सपना चौधरी के लाइव कॉन्सर्ट में अकसर धक्का मुक्की और फैंस के बेकाबू होने की खबरें आती रहती हैं। देखें सपना का ये डांस परफॉर्मेंस:-

बता दें, सपना चौधरी इन दिनों एक से एक प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। देखते ही देखते सपना चौधरी काफी फेमस हो गई हैं। हरियाणा की डांसिंग क्वीन अब देश के कोने-कोने में जानी जाती हैं। वहीं सपना चौधरी अब म्यूजिक वीडियोज में भी काम करने लगी हैं। दलेर मेहंदी के साथ सपना ने हरियाणवी गाना ‘बावड़ी तरैड़’ पर अपने डांस का जलवा बिखेरा था। तो वहीं सपना चौधरी का फिर एक पंजाबी सॉन्ग आया है जिसमें वह पुलिस वालों के बीच डांस करती दिख रही हैं।

सपना चौधरी ने टेलीविजन के अलावा बड़े पर्दे पर भी काम किया। सपना ने बिग बॉस के सीजन 11 से अपने करियर की शुरुआत की। इससे सपना को बहुत पॉपुलैरिटी मिली। तो  वहीं सपना चौधरी ने बाद में बॉलीवुड में भी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से डेब्यू मारा। फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन दर्शकों को सपना फिल्म में अच्छी लगीं। अब इन दिनों सपना फिर से लाइव स्टेज परफॉर्मेंस करती नजर आती हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)