Sapna Choudhary : ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के करोड़ों फैंस हैं। ये फैंस सपना का डांस देखना बहुत पसंद करते हैं। तो वहीं सपना की सेफ्टी को भी ध्यान में रख कर अपना कंसर्न दिखाते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया जिसमें सपना चौधरी अपने चाहने वालों के बीच लाइव डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं। सपना को डांस करता देख हर कोई उन्हें देख कर खोया हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं सपना चौधरी के पीछे कुछ लोग खड़े हैं जो सपना का डांस वीडियो बना रहे हैं और उन्हें देख रहे हैं।
इस वीडियो में सपना चौधरी के एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं। सपना अपने घूंघट को उठाते हुए और शर्माते हुए डांस कर रही हैं। सपना चौधरी का ये अंदाज उनके सोशल मीडिया फैंस को पसंद आ रहा है। लेकिन वीडियो में पीछे खड़े लोगों को देख कमेंट पर यूजर्स कहते नजर आए कि सपना ‘देखो पीछे कैसे बुरी नजर से तुम्हें देख रहे हैं’।
सपना इस वीडियो में जब डांस कर रही हैं तो उनके ऊपर एक आदमी बार बार पैसे वारने के लिए उठता है। उस आदमी को देख कर भी फैंस कह रहे हैं कि ‘ये सपना को बार बार परेशान कर रहा है।’ एक फैन बोलता- ‘देखो सपना इस आदमी को देख कर कैसे मुंह बना रही है, परेशान करने वाला।’ देखें सपना चौधरी का ये वीडियो:-
बता दें, सपना चौधरी के डांस मूव्स पूरे हरियाणा तो क्या यूपी बिहार में भी मशहूर हैं। सपना चौधरी को उनके फैंस प्यार से देसी क्वीन भी कह कर बुलाते हैं। सपना चौधरी अब इन दिनों डांसिंग म्यूजिक वीडियोज पर कॉन्संट्रेट कर रही हैं।
सपना के लगातार एक के बाद एक 3 से 4 वीडियोज सामने आ गए है। जिनमें वह सिंगर के साथ डांस करती दिख रही हैं। हाल ही में सपना ने अपने नए म्यूजिक वीडियो का भी ऐलान इंस्टाग्राम पर किया। सपना अपने फैंस के लिए ‘गुलाबो छोरी’ वीडियो ला रही हैं।