Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी अपने डांस के कारण लोगों के बीच अलग पहचान बना चुकी हैं। सपना का अनोखे डांसिंग मूव्स के कारण कोई भी डांसिंग वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। ट्रेडिशनल अवतार में स्टेज पर धमाकेदार डांस करने वालीं सपना ने नए वीडियो में घूंघट में डांस किया है। इस वीडियो में सपना ने एक साथ कई गानों पर धमाल मचाया है। सपना का कई गानों पर एक साथ डांस करना फैन्स को खूब पसंद भी आ रहा है।

सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने ‘घूंघट ओढ़ ले’ के अलावा ‘गोली चल जावेगी’ और मशहूर गाने ‘तेरी आंख्या का ओ’ काजल पर डांस किया है। ग्रीन कलर के घाघरा चोली में सपना का लुक और अंदाज देखने लायक है। सपना का लगातार डांस करने के बाद भी एनर्जी लेवल देखकर पर वहां पर मौजूद लोग उत्साहित हैं। सपना के धमाकेदार डांस को ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आ रहे हैं।

सपना के इस वीडियो को 5 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं। तमाम फैन्स ने सपना का डांस देखने के बाद अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं- सॉलिड परफॉर्मेंस दी है सपना चौधरी आपने। वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं- सपना दीदी आपका डांस देखकर मजा आ गया। अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सपना के डांसिंग मूव्स की तारीफ की है।

बता दें कि सपना चौधरी ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए बेहद कम उम्र में ही स्टेज शोज करना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे सपना की पॉपुलैरिटी में इजाफा होता गया और वह हरियाणा के अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी पॉपुलर हो गईं। सपना चौधरी टीवी के चर्चित शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)