Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी का नाम आते ही हरियाणवी गाने पर उनका धमाकेदार डांस याद आता है। धमाकेदार डांस के अलावा लोगों को सपना के बेबाक अंदाज भी खूब पसंद आता है। अपने अनोखे डांसिंग मूव्स से लोगों को झुमा देने वालीं सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सपना चौधरी वीडियो में हरियाणवी नहीं बल्कि भोजपुरी गाने ‘एगो चुम्मा ले ला राजा जी पे’ पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। सपना के इस गाने में डांस स्टेप्स भी एक दम अलग हैं।

ऑरेंज कलर के सूट में नजर आ रहीं सपना चौधरी का लुक और अंदाज देखने लायक है। खास बात यह है कि सपना की डांस परफॉर्मेंस के दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव साइड में खड़ होकर इसे एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी का अंदाज पुराना लेकिन डांसिंग स्टाइल एकदम नई है। अपनी चहेती डांसर को भोजपुरी गाने पर डांस करता देख सपना के फैन्स भी उनके साथ झूमने पर मजबूर हो गए।

देखें सपना चौधरी का डांस वीडियो-

सपना चौधरी इन दिनों करियर में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं और लगातार उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है। सपना चौधरी जहां भी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाती हैं, वहां के लोगों का दिल जीत ही लेती हैं। यही कारण है कि हरियाणा, बिहार और यूपी के अलावा भी सपना चौधरी का छत्तीसगढ़ में शो हिट साबित होता है। भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी गानों पर डांस नंबर करने के अलावा सपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं। सपना चौधरी की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म की कहानी दमदार न होने के कारण लोगों ने इसे नकार दिया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)