Sapna Choudhary Video Song: हरियाणा की पॉपुलर सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने अनोखे डांस के लिए मशहूर हैं। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं। लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने के लिए सपना चौधरी ने काफी मेहनत की है। सपना चौधरी का कोई भी गाना सोशल मीडिया पर छाया रहता है। सपना चौधरी का एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स उनके साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सूट में नजर आ रही हैं। तभी अचानक से एक शख्स आकर उनके साथ बदतमीजी करने लगता है। दरअसल उस वक्त सपना चौधरी बैठकर डांस स्टेप कर रही थीं तभी एक शख्स आकर उनके मुंह पर नोट (पैसे) रखने लगता है। सपना चौधरी जल्दी से पीछे हट जाती हैं और उस शख्स को गुस्से से देखने लगती हैं। सपना नोट को पीछे की ओर फेंककर उस शख्स के लिए अपनी नाराजगी जाहिर करती हैं। वीडियो में सपना चौधरी मशहूर गाने ‘तेरे मुंह पर सूट करेगा बैरन’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। सपना के इस वीडियो को अबतक 41 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Video: ‘तुम समय बर्बाद कराती हो’, Sapna Choudhary को ऐसा डांस करता देख फैन्स कर रहे ट्रोल
बीते दिनों सपना चौधरी राजनीति में शामिल होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। सपना को लेकर पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। हालांकि बाद में सपना ने खुद इन खबरों का खंडन कर दिया था। हालांकि बाद में बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ सपना की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसको लेकर कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के लिए सपना प्रचार कर सकती हैं।
करियर की बात करें तो सपना चौधरी भोजपुरी, हरियाणा और यूपी के अलावा देश का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। सपना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी डांस किया है। फिलहाल सपना चौधरी ने एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ मार्च में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी।