हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए एक स्टेज शो के दौरान हंगामा मच गया, जब फैंस स्टेज तक चढ़कर डांस करने लगे और पैसे फेंकने लगे।
सपना चौधरी ने जब लोगों को स्टेज से उतरने और पैसे लुटाने से मना किया, तो हंगामा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ती देख सपना ने शो बीच में ही छोड़कर रिजॉर्ट के अपने कमरे में चली गईं। लेकिन कुछ युवक उनके पीछे-पीछे रिजॉर्ट तक पहुंच गए और उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 12 अक्तूबर, रविवार की रात की है। कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ और लगभग ढाई घंटे बाद यानी 11:30 बजे के आस-पास हंगामा शुरू हुआ।
हंगामे के बाद सपना अपने कमरे में चली गईं, लेकिन कथित तौर पर कुछ युवक वहां भी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद रिजॉर्ट के मैनेजर चरणजीत सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने सपना और उनके साथ आए लोगों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपियों ने कथित तौर पर रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी का डीवीआर तथा दस हजार रुपये लूट कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने अमित नवरंगलाल अग्रवाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, आरोपी अनिल द्विवेदी का दावा है कि वह सपना चौधरी को बधाई देने उनके कमरे तक जा रहे थे, लेकिन रिजॉर्ट के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की।
संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति मामले में नया मोड़, करिश्मा के बच्चों का दावा- जाली है वसीयत