हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनकर पूरे देश में अपनी पहचान बना ली थी। अब सपना चौधरी को कान्स फिल्म फेस्टिवल पर जाने का मौका मिला। इस दौरान सपना चौधरी ने पेस्टल पिंक कलर का हैवी एम्ब्रॉयडी वाली मरमेड ड्रेस पहनी। ये गाउन 30 किलो का था जिसे पहनकर सपना चौधरी के लिए चलना मुश्किल हो रहा था, उन्हें मुश्किल से ड्रेस संभालते देखा गया।

सपना चौधरी ने रेड कार्पेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। सपना चौधरी ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है और कहा है कि ये उनके लिए बहुत शानदार रहा।

सपना चौधरी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो अपनी हैवी ड्रेस के साथ गाड़ी में बैठती नजर आ रही हैं। 30 किलो की इस ड्रेस के साथ सपना ने मिनिमल जूलरी के साथ बालों में बन बनाया था।

जहां कई लोग सपना की तारीफ करते दिखे कि कैसे वो हरियाणा से कान्स तक पहुंच गईं, वहीं कई लोग ऐसे थे जो ड्रेस को लेकर सपना चौधरी पर तंज कसते दिखे। लोगों ने कहा कि ऐसी ड्रेस पहनने का क्या मतलब है कि 4 लोग मिलकर संभालें।

इंडिया टुडे से बात करते हुए सपना ने कहा कि कान्स में जाना किसी का भी सपना होता है, मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि मुझे बिना इंग्लिश जाने वहां जाने का मौका मिला।