Sapna Choudhary Dance Video:  हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपनी अदाओं और डांस से पूरे देश का दिल जीत चुकी हैं। अनोखे डांसिंग मूव्स के कारण सपना का कोई भी डांस वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। अपने एक्सप्रेशन्स से दर्शकों को भी झूमा देने वालीं सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर सपना अपने डांस और सिंगिंग के वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब सपना के फैन क्लब का एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो में सपना ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर एक्सप्रेशन्स दे रही हैं।

वीडियो में व्हाइट कलर के सूट में नजर आ रहीं सपना अपना दुपट्टा सिर पर रखे हुए हैं। दुपट्टे के पीछे से एक शख्स झांकते हुए नजर आ रहा है। बैकग्राउंड से सलमान खान की फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का गाना ‘चुनरी ‘चुनरी सुनाई पड़ रहा है। गाने में सपना के एक्सप्रेशन्स देने लायक हैं।

https://www.instagram.com/p/By4gyvghbNp/

सपना का वीडियो काफी इम्प्रेसिव है, यही कारण है कि फैन्स इस वीडियो को एक बार के बाद दोबारा देख रहे हैं। इसके अलावा सपना का इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर’ के गाने ‘कहो न कहो’ भी लोगों को पसंद आ रहा है। इस वीडियो में भी सपना के एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं।

https://www.instagram.com/p/By5WROVBvDL/?utm_source=ig_embed

बता दें कि सपना चौधरी के स्टेज शोज हरियाणा के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और यूपी में भी हिट साबित होते हैं। सपना के डांस को देखने के लिए उनके शोज में फैन्स की भारी भीड़ पहुंचती है। सपना टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सपना की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा इसी शो का हिस्सा बनने से हुआ था। सपना को इंस्टाग्राम पर 20 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं। सपना डांसिंग और सिंगिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ अजमा चुकी हैं। सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ सिनेमाघरों में मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में सपना ने पुलिसकर्मी का रोल अदा किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)