हरियाणा की देसी क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी ( Sapna Chaudhary) का Ishq Ka Lada सॉन्ग का नया वीडियो सामने आया है। गाने के ऑफिशियल वीडियो में सपना पूरी की पूरी देसी छोरी लग रही हैं। इस गाने में सपना को ग्रामीण परिवेश की लड़की के रूप में दर्शाया गया है। ट्राएंगल लव पर फिल्माया गया यह सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं इसी गाने पर सपना का एक स्टेज परफॉर्मेंस भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना के शानदार डांस मूव्स को देखा जा सकता है।
गाने को बोल सोनू माजरी ने लिखे हैं। संगीत म्यूजिक राइडर का दिया हुआ है जिसमें विश्वजीत चौधरी ने शानदार आवाज दी है। गाने को सपना के अलावा, आकाश वत्स, जोगिंदर कुंडु और संतोष पर फिल्माया गया है।
गौरतलब है कि सपना चौधरी के गजबण पानी ले चाली गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इस गाने पर सपना के कई डांस वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं जिसको लाखों लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही ‘मैं तेरी नचाई नाचू सु’ गाने भी यूट्यूब पर काफी लंबे समय तक छाए रहे।
बता दें सपना अपने हर गाने से फैंस पर छाप छोड़ जाती हैं। लाइव शो के लिए मशहूर सपना के देशभर में लाखों फैंन्स मौजूद हैं। मध्यप्रदेश से लेकर गुजरात, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश तक में वे लाइव शो कर चुकी हैं। कई भोजपुरी गानों पर भी सपना के डांस वायरल हो चुके हैं।
पिछले साल सपना ने ‘जलेबी’ और ‘चूंदड़ी जयपुर की’ गाने से खासे सुर्खियां बटोरी थी। उनके हर लाइव शो में दोनों ही गानों की डिमांड काफी रही थी। इन गानों पर सपना के 10 से भी ज्यादा डांस के वीडियो मौजूद हैं जिन्हे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया है।