Sapna Chaudhary: मशहूर डांसर-सिंगर सपना चौधरी जल्द ही मथुरा के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित बरखा बहार कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्म करेंगी। एनबीटी के मुताबिक सपना चौधरी के इस कार्यक्रम के लिए जिला मंत्रालय से लेकर जिला प्रशासन तक इसकी तैयारी में जोरों से लगा है। कभी भारी विरोध के चलते सपना के कार्यक्रम को मंजूरी नहीं देने वाला जिला प्रशासन अब सपना के आगवानी के लिए काफी तैयारियां कर रहा है। संस्कृति विभाग के बरखा बहार कार्यक्रम का आयोजन 6 जुलाई को कोसीकलां में होने वाला है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग 6 से 7 जुलाई के बीच मथुरा के कस्बा कोसीकलां स्थित मंडी परिसर में बरखा बहार कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन कवि सम्मेलन होंगे जिसमें भाजपा नेता भवानी सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी करेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन सपना चौधरी स्टेज परफॉर्म करेंगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय पशुधन एवं डेयरी विकास मंत्री संजीव बालियान मंच पर मौजूद होंगे। मालूम हो कि सपना चौधरी का दो बार कार्यक्रम रद हो चुका है। उस वक्त मथुरा का संत समाज इसकी काफी मुखालफत की थी। उनका कहना था कि इससे धार्मिक नगरी में अश्लील और फूहड़ता फैलेगी। तब जिला प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था का हवाला देकर कार्यक्रमों के लिए परमिशन नहीं दी थी। लिहाजा दोनों बार सपना का कार्यक्रम रद्द करना पड़ गया था। अब खुद संस्कृति विभाग सपना का कार्यक्रम कराने जा रहा है।
बता दें सपना चौधरी स्टेज परफॉर्म के लिए काफी मशहूर हैं। हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में उनको सुनने चाहने वाले हैं। यही कारण है कि वह देश के कई हिस्सों में अपना कार्यक्रम करने जाती रहती है। लोगों के बीच लोकप्रिय होने के चलते वह उनके वीडियोज और गाने आते ही वायरल हो जाते हैं।
