बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान और सपना चौधरी का डांस से लगाव पूरी दुनिया को पता है। दोनों ही लोगों को अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में दोनों अर्शी और सपना को वाराणसी में एक शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए निमंत्रण दिया गया था। अर्शी और सपना ने अपने देशी डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना लिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देख सकते हैं कि सपना और अर्शी के डांस करते ही लोग सीटी और तालियां बजाने लगते हैं। एक्सप्रेशन क्वीन्स अर्शी और सपना ने एक साथ पॉपुलर गाने रश्के कमर पर परफॉरमेंस दी और इसके साथ ही देशी लटके-झटकों से भीड़ भी जमा करने में कामयाब रहीं। दोनों का साथ देने के लिए उनकी बेस्टफ्रेंड राखी सांवत भी थी।

वीडियो को खुद अर्शी खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को 1 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं। इसके साथ ही अर्शी ने सपना के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अर्शी ने कैप्शन लिखा, मेरी जान। अर्शी खान ने एक घंटे पर भी एक वीडियो शेयर किया है। ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही अर्शी खान डांसर्स के साथ मेरे रश्के कमर गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अर्शी ने कैप्शन लिखा, फाइनली आप लोग मुझे खोज रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BitfAhPg3Iy/?

बीते महीने में सपना चौधरी के भाई की शादी में बिग बॉस का पूरा गैंग एक साथ नजर आया था। आकाश, अर्शी और महजबी सपना चौधरी और उनके परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था। बिग बॉस के अलावा अर्शी टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ और ‘इश्क में मरजावां’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी।

Photos of Sanjay dutt daughter, Sanjay dutt daughter trishala, Sanjay dutt daughter sizzling pictures, trishala dutt sizzling pictures, pictures posted by trishala on instagram, see pictures of Sanjay dutt daughter, entertainment news, bollywood news, television news,entertainment news, bollywood news, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com