ओटीटी लवर्स हर सप्ताह हालिया रिलीज फिल्मों और सीरीज की तलाश करते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो इन दिनों लोगों का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन गया है। मूड फ्रेश करने के लिए लोगों की पहली पसंद रोम-कॉम फिल्म होती है। ओटीटी पर हाल ही में एक इस जॉनर की फिल्म ने दस्तक दी, जो ओटीटी पर खूब ट्रेंड कर रही है। अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यहां बताई जा रही मूवी को इस वीकेंड पर जरूर देख लें।

तेलुगु भाषा की मूवीज अक्सर चर्चा में रहती है। ओटीटी पर हाल ही में संथाना प्रप्तिरस्तु को रिलीज किया गया। संजीव रेड्डी की निर्देशित इस कॉमेडी-ड्रामा को बेहद पसंद किया जा रहा है। ओटीटी की टॉप 10 की लिस्ट में फिल्म ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है। मुख्य कलाकार की बात करें, तो फिल्म में विक्रांत रेड्डी और चांदनी चौधरी ने अहम भूमिका निभाई है।

फिल्म की कहानी क्या है?

हिंदी भाषा में भी यह फिल्म उपलब्ध है। कहानी की बात करें, तो यह एक नवविवाहित जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो माता-पिता बनने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें बच्चे पैदा करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से उनके जीवन में हास्य और कई अहम भावनात्मक मोड़ आते हैं। इसके अलावा, फिल्म में सामाजिक उम्मीदों और पारिवारिक दबावों को भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण पर ध्रुव राठी का ‘स्किन लाइटनिंग’ तंज, इंटरनेट पर मचा महासंग्राम

आईएमडीबी पर फिल्म को 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है। शायद इस वजह से भी फिल्म को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म ने दस्तक देने के बाद ही धमाल मचा दिया है। भारत में टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में भी मूवी ने मजबूत जगह बना रखी है। इतना ही नहीं, ओटीटी लवर्स भी फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है, तो मनोरंजन के लिए इसे किसी भी समय या वीकेंड पर देख सकते हैं। खास बात है कि इस मूवी को परिवार के साथ बैठकर भी देखा जा सकता है।