Sanoj Mishra The Diary Of Manipur: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एक तरफ आम लोगों के साथ-साथ कई नामी चेहरे वहां जाकर स्नान कर रहे हैं। तो कुछ लोग यहां फेमस भी हो रहे हैं। ऐसे ही महाकुंभ में माला बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा भी वायरल हो गई। मोनालिसा की कजरारी आंखें और खूबसूरती देख लोग दीवाने हो गए। उनके कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुए।
वहीं, अब वायरल गर्ल मोनालिसा बॉलीवुड में भी जल्द एंट्री लेने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी है। दरअसल, पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि मोनालिसा डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ काम करने वाली हैं। अब इस पर खुद डायरेक्टर ने बात की है और उन्होंने बताया है कि मोनालिसा ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में आने वाली हैं।
मोनालिसा के गांव पहुंचे सनोज मिश्रा
सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोनालिसा के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि नमस्कार दोस्तों मैं फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा। मेरे साथ आज प्रयागराज की सनसनी बनी हुईं मोनालिसा हैं और आप लोगों से जैसा की मैंने कहा था कि मेरी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मैं इनको कास्ट कर रहा हूं, तो मैं इनसे मिलने के लिए प्रयागराज भी गया था और अब इनके गांव आया हुआ हूं।
इसके आगे डायरेक्टर ने कहा कि मैं आज इनकी फैमिली के साथ, इनके पिताजी के साथ पूरे परिवार के साथ बैठकर हमारी बातचीत हुई। सारे मुद्दों पर बातचीत हुई और सच कहूं तो बहुत ही इनोसेंट लोग है। ये मेरी सोच से भी परे लोग हैं इतने इनोसेंट हैं। अब से मैंने जो बेडा उठाया था, मुझे लग रहा है कि अब से मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि मैंने वो जिम्मेदारी ली थी। अब इसे बहुत अच्छे में प्रेजेंट भी करूंगा और इसका फ्यूचर भी मुझे फिल्मों में बनाना है।
मोनालिसा ने जताया आभार
इसके बाद वायरल गर्ल मोनालिसा डायरेक्टर का आभार जताते हुए कहती हैं कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप मुझे ढूंढने के लिए प्रयागराज भी गए थे। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इसके लिए मैं मेहनत करूंगी और मेहनत करूंगी तभी तो आगे बढ़ूंगी।