Sanju Box Office Collection Day 27: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। राजकुमार हिरानी की फिल्म अबतक 333 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। ट्रेड पंड़ित ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म जल्द ही 350 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित ‘संजू’ ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। संजू इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली, वीकेंड पर इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। बॉक्सऑफिस पर ‘संजू’ की कमाई अभी भी जारी है। फिल्म का कुल बिजनेस 333 करोड़ 73 लाख रुपए हो गया है।

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 202.51 करोड़ रुपए कमाए की थी। दूसरे हफ्ते में ‘संजू’ ने कमाए 92.67 करोड़ रुपए थे। तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 31.62 करोड़ रुपए का कारोबार करने में सफल रही थी। वहीं चौथे वीक में फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। संजू ने ओपनिंग डे पर 34 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म को समीक्षकों के पॉजिटिव कमेंट्स मिले थे। क्रिटिक्स ने ‘संजू’ को पांच में से चार स्टार्स दिए थे।

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो अभिनेता रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल अदा किया है। इसके अलावा दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, जिम सरब, विक्की कौशल, परेश रावल और मनीषा कोईराला जैसे सितारे भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ का बताया जाता है। फिल्म को लगभग 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए फॉक्स स्टूडियो इंडिया के सीईओ ने कहा, मुझे लगता है इसकी शुरूआत फिल्म की पॉवरफुल कहानी की वजह से हुई। क्रेडिट राजकुमारी हिरानी को जाता है। सभी लोग जानते हैं कि वह मास्टर डायरेक्टर हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/