Sanju Movie Review and Release, BO collection: इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘संजू’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी संजय दत्त की लाइफ पर आधारित है। फिल्म संजय की लाइफ से जुड़े कई राज को खोलती है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू इस साल काफी चर्चा में रही। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया था। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग में करीब 52 हजार टिकट बेहद आसानी बिक गए थे और एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता ही गया था।

फिलहाल ‘संजू’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है यही कारण है कि फिल्म समीक्षकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है तो वहीं दर्शकों ने शानदार और पैसा वसूल करार दिया है। संजू को फिल्म समीक्षकों ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा, परेश रावल और जिम सर्भ जैसे कलाकार भी हैं।

Sanju Movie Review

Sanju Box Office Collection: पहले ही सप्ताह में इतने करोड़ की कमाई कर सकती है ‘संजू’

Live Blog

Sanju Movie Review and Release Live Updates. Follow our updates on Sanju Movie release in English

Highlights

    20:09 (IST)29 Jun 2018
    आमिर ने की विकी कौशल की तारीफ
    19:49 (IST)29 Jun 2018
    आमिर ने इसलिए नहीं निभाई सुनील दत्त की भूमिका..

    फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने कहा, "आमिर खान मेरे दोस्त हैं। जब भी मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं तो उनके पास जाकर सुनाता हूं और उनसे प्रतिक्रिया लेता हूं, इसलिए मैंने यह स्क्रिप्ट भी उन्हें सुनाई।" उन्होंने कहा, "इस इरादे से नहीं कि वह इसमें भूमिका निभाएं। उन्होंने स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई और यह उन्हें पसंद आई। फिर मुझे लालच आया, मैंने आमिर से पूछा कि क्या वह दत्त साहब की भूमिका निभाएंगे? उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और उस पर विचार किया। उन्होंने कहा कि हम कुछ समय बाद मिलते हैं।" उन्होंने कहा, "फिर जब दोबारा हम अगले सप्ताह मिले तो उन्होंने मुझे 'दंगल' दिखाई और कहा कि देखो मैं पहले ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं और इसके बाद अगर अगली फिल्म में भी मैं एक बुजुर्ग की भूमिका निभाऊंगा तो मुझे युवा व्यक्ति की भूमिकाएं मिलनी बंद हो जाएंगी। यह एक जायज तर्क था। आखिरकार, हमने परेशजी (रावल) को दत्त साहब की भूमिका दे दी।"

    19:27 (IST)29 Jun 2018
    'कर हर मैदान फतेह' हुआ हिट

    'संजू' का दूसरा गीत 'कर हर मैदान फतेह' एक प्रेरणादायक गीत है जिसमें संजय दत्त ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रहे है। इस गीत को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इसमें अभिनेता की भावनात्मक यात्रा को दर्शाया गया है, जो अपनी मां नर्गिस दत्त के निधन के बाद नशे की लत को दूर करने की कोशिश करते हैं। फिल्म के इस प्रेरणादायक गीत में परेश रावल द्वारा अभिनीत सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच मजबूत भावनात्मक संबंध की झलक साफ दिखाई दे रही है।

    18:44 (IST)29 Jun 2018
    बेटे की तारीफ का पिता ने दिया जवाब

    शबाना के ट्वीट पर ऋषि ने जवाब दिया, "धन्यवाद। हर समय आपने हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है। मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा।"

    18:28 (IST)29 Jun 2018
    शबाना आजमी ने की रणबीर की तारीफ

    दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्म 'संजू' में अभिनेता रणबीर कपूर का शानदार अभिनय देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हैं। शबाना ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ऋषि कपूर, 'संजू' में रणबीर का कितना शानदार अभिनय..भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। शाबास।"

    18:00 (IST)29 Jun 2018
    परिवार है हमारी ताकत: संजय

    संजय ने कहा, "उस मुश्किल दौर में वे लोग मेरा परिवार बन गए थे और जब मैं हार मान लेता था तो वे मुझे प्रोत्साहित करते थे।" उन्होंने कहा, "जेल में बिताए समय में मैंने बहुत कुछ सीखा। उसने मेरा अंहकार तोड़ दिया।" जेल से छूटने के दिनों को याद करते हुए संजय ने कहा, "अंतिम फैसले के बाद जिस दिन से मैं जेल से छूटा, वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था। मैं अपने पिता (सुनील दत्त) को याद कर रहा था। मेरी इच्छा थी कि वह मुझे आजाद हुआ देखें..वह सबसे खुश इंसान होते। हमें हमारे परिवार को कभी भूलना नहीं चाहिए वे हमेशा हमारी ताकत होते हैं।"

    17:42 (IST)29 Jun 2018
    जेल में संजय करते थे ये काम

    संजय ने कहा, "अपने परिवार और अपने चाहने वालों से अलग रहना एक चुनौती था। उन दिनों के दौरान मैंने अपने शरीर को अच्छे आकार में रखना सीखा। मैंने वजन और डंबल की जगह कचरे के डिब्बों और मिट्टी के घड़ों का प्रयोग किया। हम हर छह महीने में जेल के अंदर सांस्कृतिक समारोह किया करते थे, जहां मैंने उम्रकैद की सजा काट रहे लोगों को संवाद बोलना, गाना और नाचना सिखाया।"

    17:23 (IST)29 Jun 2018
    जेल में गुजरे वक्त ने मेरा घमंड तोड़ा : संजय दत्त

    अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि जेल में बिताए समय ने उनका अंहकार तोड़ दिया और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया। संजय ने एक बयान में कहा, "मेरे कैद के दिन किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं रहे। अगर सकारात्मक पक्ष को देखें तो इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे एक बेहतर व्यक्ति बनाया।"

    16:46 (IST)29 Jun 2018
    फिल्म की कमाई के कयास

    फिल्म पहले वीक में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है और फिल्म दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर सकती है। क्योंकि इसके बाद कोई बड़ी रिलीज नहीं है। इसके बाद 'धड़क' रिलीज होने वाली है जिसका इससे कोई कॉम्पिटिशन नहीं होगा। बता दें कि संजू को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

    16:38 (IST)29 Jun 2018
    ट्रेड एनालिस्ट की बात
    16:28 (IST)29 Jun 2018
    ओपनिंग डे का कलेक्शन

    ट्रेड एनालिस्ट्स ने कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है तो वहीं पहले वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है।

    16:11 (IST)29 Jun 2018
    करण जौहर ने की तारीफ
    15:57 (IST)29 Jun 2018
    धनुष का रिएक्शन
    15:45 (IST)29 Jun 2018
    ओपनिंग डे पर धमाका

    माना जा रहा है कि फिल्म रेस-3 का कलेक्शन 165 करोड़ रुपए तक ही सिमट सकता है। लेकिन 'संजू' के लिए ओपनिंग डे पर धमाका  करेगी क्योंकि फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी अच्छे हैं।

    15:27 (IST)29 Jun 2018
    रेस-3 पर डाला प्रभाव

    माना जा रहा है कि फिल्म रेस-3 का कलेक्शन 165 करोड़ रुपए तक ही सिमट सकता है। लेकिन 'संजू' के लिए ओपनिंग डे पर धमाका करने का एक मौका है। यदि नॉन हॉली डे पर बेस्ट ओपनर की बात करें तो वह सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' जिसने 34 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था।

    15:17 (IST)29 Jun 2018
    सिंगर सुनिधि ने की तारीफ
    15:11 (IST)29 Jun 2018
    इस साल की बड़ी हिट करार

    ट्रेड एनालिस्ट्स 'संजू' को साल 2018 की एक बड़ी हिट फिल्म करार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म आसानी से 250 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म 'रेस-3' के कलेक्शन पर भी प्रभाव डालेगी, जिसने साल 2018 में ओपनिंग डे की कमाई सबसे ज्यादा थी।

    14:57 (IST)29 Jun 2018
    तरण आदर्श ने की संजू की तारीफ
    14:41 (IST)29 Jun 2018
    सिंगर पॉपोन ने कहा
    14:31 (IST)29 Jun 2018
    भाई ने दी सोनम कपूर को बधाई

    संजय लीला भंसाली से लेकर राजकुमार हिरानी, 11 साल के बाद आपको एक साथ देखकर काफी खुशी हुई। गुड लक सोनम कपूर और रणबीर कपूर। संजू अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने ट्विटर पर लिखा।

    14:18 (IST)29 Jun 2018
    करिश्मा तन्ना ने किया ट्वीट

    टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ट्विटर पर लिखा, एक बार जीवन भर में सोचें कि आपको एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलता है जो सुपरस्टार की यात्रा को दिखाता है मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है। फिल्म का निर्देशन राजू सर ने किया है। संजू रिलीज हो चुकी है और आपका इंतजार खत्म हो गया है। चो जल्दी से जाएं और अपना टिकट खरीदें। आप अन्य अलग संसार की यात्रा करेंगे। शुक्रिया राजकुमार हिरानी सर मुझे यह मौका देने के लिए, मेरे लिए यह अपियरेंस कई मायनों में खास है।

    14:06 (IST)29 Jun 2018
    ट्रेलर के बाद पॉपुलैरिटी बढ़ी

    फिल्म के ट्रेलर के बाद पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म के बॉक्सऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है।

    13:58 (IST)29 Jun 2018
    मान्यता ने शेयर की ये तस्वीर
    13:31 (IST)29 Jun 2018
    रणबीर कपूर की एक्टिंग शानदार

    फिल्ममेकर ओमंग कुमार ने ट्विटर पर लिखा, मूवी पहले फेल हो चुकी हैं लेकिन रणबीर कपूर कभी भी फेल नहीं हुए। लेकिन एक बार फिल्म में संजू सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी, बतौर एक्टर रणबीर कपूर शानदार हैं। और उन्होंने संजय दत्त को रोल को गंभीरता के साथ अदा किया है। रियल रॉकस्टार।

    13:10 (IST)29 Jun 2018
    लिरिस्टि की बात

    लिरिस्टि इरशाद कामिल ने कहा, डियर फ्रेंड्स, यदि आप कुछ सीखना और मनोरंजन लेना चाहते हैं तो संजू को देखें।

    12:58 (IST)29 Jun 2018
    हमारी फिल्म अब आपकी

    संजू एक्टर दिया मिर्जा ने ट्वीट किया, हमारी फिल्म अब आपकी है। अमेजिंग को-स्टार्स के साथ काम करने का यह बेहद शानदार अनुभव रहा और मेरे फेवरेट डायरेक्टर।

    12:47 (IST)29 Jun 2018
    फिल्म के गानों पर एक नजर

    पहला गाना 'मैं बढ़िया तू भी बढ़िया' रिलीज किया गया था जिसके सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने गाया है। गाने की समय सीमा 4 मिनट 34 सेकेंड की है। वहीं दूसरा गाना 'कर हर मैदान फतेह' 5 मिनट 11 सेकेंड का है। इस गाने में आपको संजय दत्त की लाइफ के स्ट्रगल की कुछ झलकियां देखने को मिलती हैं। इसे देखकर आप थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं। गाने में श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं फिल्म का तीसरा गाना 'रूबी रूबी' है। गाने का ड्यूरेशन टाइम 4 मिनट 45 सेकेंड का है। गाने को शाशवत सिंह और पूर्वी ने गाया है।

    12:37 (IST)29 Jun 2018
    रणबीर बहुत ही अमेजिंग

    फातिमा सना शेख ने ट्विटर पर लिखा, संजू को देखा, यह एक ब्यूटीफुल और टाचिंग फिल्म है। मैं पूरी तरह से ब्लोन हो गई हूं। संजू सर और रणबीर ने एक साथ दुनिया से परे एक चीज को क्रिएट किया है। रणबीर बहुत ही अमेजिंग हैं।

    12:28 (IST)29 Jun 2018
    संजू एक ब्लॉकबस्टर

    फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने लिखा, ओवरऑल, संजू फिल्म की कहानी बाप-बेटे की रिलेशनशिप, दोस्ती की कहानी, बहादुरी की कहानी है। आप फिल्म को देखने के बाद अपने पिता से और ज्यादा मोहब्बत करने लगेंगे। और अपने दोस्तों पर पहले से ज्यादा शक करने लगेंगे। संजू एक ब्लॉकबस्टर है। फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग ने न्याय किया है। आप को लगेगा कि जैसे आप एक साथ 5 से 6 फिल्मों में अलग-अलग एक्टिंग देख रहे हैं। मैंने अपनी लाइफ में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस पहली बार देखी है। बहुत कम ही स्टार्स वो मुकाम हासिल कर पाते हैं जो संजू में रणबीर ने पाया है।

    12:16 (IST)29 Jun 2018
    जावेद जाफरी का ट्वीट

    जावेद जाफरी ने ट्विटर पर लिखा, ऑल द बेस्ट संजय दत्त और राजकुमार हिरानी। अनुष्का शर्मा और पूरी टीम को बधाई। परिवार के कुछ लोगों ने फिल्म प्रीमियर में संजू को देखा और वह लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हम सभी संजू को प्यार करते हैं जिसका दिल सोने का है।

    12:03 (IST)29 Jun 2018
    संजू को लेकर लोगों का रिएक्शन
    11:50 (IST)29 Jun 2018
    लीक हुई संजू!

    यह स्क्रीनशॉट एक ट्विटर यूजर के  द्वारा शेयर किया गया है।

    11:50 (IST)29 Jun 2018
    संजू इंटरनेट पर लीक! फैन्स का टूटा दिल

    रणबीर कपूर की फिल्म संजू कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर लीक हो गई है। जिसके बाद रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार लगा दी, लोगों का कहना है कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में ही देखेंगे।

    11:46 (IST)29 Jun 2018
    सोनम कुपूर का ट्वीट

    सोनम कपूर ने संजू को लेकर ट्विटर पर लिखा, फाइनली वह बड़ा दिन आ गया। संजू सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जाकर जरुर देखें।

    11:35 (IST)29 Jun 2018
    फिल्म को लेकर लोग उत्साहित
    11:25 (IST)29 Jun 2018
    शबाना आजमी ने की तारीफ

    शबाना आजमी ने लिखा, क्या शानदार परफॉर्मेंस है। रणबीर कपूर की संजू में। संजू आपकी सांसों को रोक देती है। ब्रावो। फिल्म में विक्की कौशल प्रोटयाल हैं।

    11:10 (IST)29 Jun 2018
    अनुष्का शर्मा का ट्वीट

    अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, फिल्म में राजकुमार हिरानी सर का रोल अदा किया। संजू में काम करके बेहद मजा आया। यह फिल्म प्यार की मेहनत से भरी है। जाकर देखें आप लोग।

    11:04 (IST)29 Jun 2018
    ह्यूज फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंसन

    अभिनेता विक्की कौशल ने आईएनएस से फिल्म संजू के बारे में कहा, फिल्म में संजय दत्त की लाइफ के 35 सालों को कैप्चर किया गया है। इसलिए इसकी शुरूआत फिल्म रॉकी की रिलीज से होती है। संजय 22 साल के हैं और मेरा कैरेक्टर 20 साल का है। मुझे यंग दिखने के लिए अपना वजन भी कम करना पड़ा था। मुझे इसके लिए ह्यूज फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंसन से गुजरना पड़ा।

    10:52 (IST)29 Jun 2018
    दिया मिर्जा ने की तारीफ

    दिया मिर्जा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, रणबीर कपूर इस समय के सबसे अच्छे स्टार्स में से एक हैं। वह जिस तरह से सेट पर आते हैं और चीजों को आसान बना देते हैं। उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी है जब किसी भी सीन को प्ले करते हुए उसे जीने की कोशिश करते हैं।

    10:38 (IST)29 Jun 2018
    रणबीर कपूर की बात

    रणबीर कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''संजय दत्त हमारे फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन मेरे लिए वह एक स्टार हैं। उनकी लाइफ से जुड़े कई सारे अफवाहें भी हैं, उनकी गर्लफ्रेंड्स, स्पोर्ट्स कार और घड़ियां। लेकिन मैं उन सब के बारे में जानता हूं क्योंकि वह उनके थोड़ा करीब हूं। मैं उनकी जिम में वर्कऑउट के लिए जाता था, करीब 6 साल पहले उन्होंने जन्मदिन पर मुझे Harley Davidson की बाइक गिफ्ट की थी।''