Sanju Movie Review and Release, BO collection: इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘संजू’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी संजय दत्त की लाइफ पर आधारित है। फिल्म संजय की लाइफ से जुड़े कई राज को खोलती है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू इस साल काफी चर्चा में रही। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया था। यही कारण है कि एडवांस बुकिंग में करीब 52 हजार टिकट बेहद आसानी बिक गए थे और एडवांस बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता ही गया था।
फिलहाल ‘संजू’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है यही कारण है कि फिल्म समीक्षकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है तो वहीं दर्शकों ने शानदार और पैसा वसूल करार दिया है। संजू को फिल्म समीक्षकों ने पांच में से चार स्टार्स दिए हैं। फिल्म में सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, दिया मिर्जा, परेश रावल और जिम सर्भ जैसे कलाकार भी हैं।
Sanju Box Office Collection: पहले ही सप्ताह में इतने करोड़ की कमाई कर सकती है ‘संजू’
फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने कहा, "आमिर खान मेरे दोस्त हैं। जब भी मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं तो उनके पास जाकर सुनाता हूं और उनसे प्रतिक्रिया लेता हूं, इसलिए मैंने यह स्क्रिप्ट भी उन्हें सुनाई।" उन्होंने कहा, "इस इरादे से नहीं कि वह इसमें भूमिका निभाएं। उन्होंने स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई और यह उन्हें पसंद आई। फिर मुझे लालच आया, मैंने आमिर से पूछा कि क्या वह दत्त साहब की भूमिका निभाएंगे? उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और उस पर विचार किया। उन्होंने कहा कि हम कुछ समय बाद मिलते हैं।" उन्होंने कहा, "फिर जब दोबारा हम अगले सप्ताह मिले तो उन्होंने मुझे 'दंगल' दिखाई और कहा कि देखो मैं पहले ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं और इसके बाद अगर अगली फिल्म में भी मैं एक बुजुर्ग की भूमिका निभाऊंगा तो मुझे युवा व्यक्ति की भूमिकाएं मिलनी बंद हो जाएंगी। यह एक जायज तर्क था। आखिरकार, हमने परेशजी (रावल) को दत्त साहब की भूमिका दे दी।"
'संजू' का दूसरा गीत 'कर हर मैदान फतेह' एक प्रेरणादायक गीत है जिसमें संजय दत्त ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हुए नजर आ रहे है। इस गीत को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इसमें अभिनेता की भावनात्मक यात्रा को दर्शाया गया है, जो अपनी मां नर्गिस दत्त के निधन के बाद नशे की लत को दूर करने की कोशिश करते हैं। फिल्म के इस प्रेरणादायक गीत में परेश रावल द्वारा अभिनीत सुनील दत्त और संजय दत्त के बीच मजबूत भावनात्मक संबंध की झलक साफ दिखाई दे रही है।
शबाना के ट्वीट पर ऋषि ने जवाब दिया, "धन्यवाद। हर समय आपने हम सबको प्रोत्साहित किया है, लेकिन इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है, क्योंकि आपने रणबीर के बारे में बात की है। मैंने फिल्म अभी नहीं देखी है, जैसे ही लौटूंगा, इसे देखूंगा।"
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्म 'संजू' में अभिनेता रणबीर कपूर का शानदार अभिनय देखने के बाद उनसे काफी प्रभावित हैं। शबाना ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ऋषि कपूर, 'संजू' में रणबीर का कितना शानदार अभिनय..भावनात्मक दृश्यों में कहीं भी चूके बिना उन्होंने संजय दत्त की भूमिका को बखूबी निभाया है। शाबास।"
संजय ने कहा, "उस मुश्किल दौर में वे लोग मेरा परिवार बन गए थे और जब मैं हार मान लेता था तो वे मुझे प्रोत्साहित करते थे।" उन्होंने कहा, "जेल में बिताए समय में मैंने बहुत कुछ सीखा। उसने मेरा अंहकार तोड़ दिया।" जेल से छूटने के दिनों को याद करते हुए संजय ने कहा, "अंतिम फैसले के बाद जिस दिन से मैं जेल से छूटा, वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था। मैं अपने पिता (सुनील दत्त) को याद कर रहा था। मेरी इच्छा थी कि वह मुझे आजाद हुआ देखें..वह सबसे खुश इंसान होते। हमें हमारे परिवार को कभी भूलना नहीं चाहिए वे हमेशा हमारी ताकत होते हैं।"
संजय ने कहा, "अपने परिवार और अपने चाहने वालों से अलग रहना एक चुनौती था। उन दिनों के दौरान मैंने अपने शरीर को अच्छे आकार में रखना सीखा। मैंने वजन और डंबल की जगह कचरे के डिब्बों और मिट्टी के घड़ों का प्रयोग किया। हम हर छह महीने में जेल के अंदर सांस्कृतिक समारोह किया करते थे, जहां मैंने उम्रकैद की सजा काट रहे लोगों को संवाद बोलना, गाना और नाचना सिखाया।"
अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि जेल में बिताए समय ने उनका अंहकार तोड़ दिया और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया। संजय ने एक बयान में कहा, "मेरे कैद के दिन किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं रहे। अगर सकारात्मक पक्ष को देखें तो इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे एक बेहतर व्यक्ति बनाया।"
फिल्म पहले वीक में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है और फिल्म दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर सकती है। क्योंकि इसके बाद कोई बड़ी रिलीज नहीं है। इसके बाद 'धड़क' रिलीज होने वाली है जिसका इससे कोई कॉम्पिटिशन नहीं होगा। बता दें कि संजू को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट्स ने कयास लगाए हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है तो वहीं पहले वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है।
माना जा रहा है कि फिल्म रेस-3 का कलेक्शन 165 करोड़ रुपए तक ही सिमट सकता है। लेकिन 'संजू' के लिए ओपनिंग डे पर धमाका करेगी क्योंकि फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी अच्छे हैं।
माना जा रहा है कि फिल्म रेस-3 का कलेक्शन 165 करोड़ रुपए तक ही सिमट सकता है। लेकिन 'संजू' के लिए ओपनिंग डे पर धमाका करने का एक मौका है। यदि नॉन हॉली डे पर बेस्ट ओपनर की बात करें तो वह सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' जिसने 34 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया था।
ट्रेड एनालिस्ट्स 'संजू' को साल 2018 की एक बड़ी हिट फिल्म करार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म आसानी से 250 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही फिल्म 'रेस-3' के कलेक्शन पर भी प्रभाव डालेगी, जिसने साल 2018 में ओपनिंग डे की कमाई सबसे ज्यादा थी।
संजय लीला भंसाली से लेकर राजकुमार हिरानी, 11 साल के बाद आपको एक साथ देखकर काफी खुशी हुई। गुड लक सोनम कपूर और रणबीर कपूर। संजू अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने ट्विटर पर लिखा।
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने ट्विटर पर लिखा, एक बार जीवन भर में सोचें कि आपको एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिलता है जो सुपरस्टार की यात्रा को दिखाता है मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है। फिल्म का निर्देशन राजू सर ने किया है। संजू रिलीज हो चुकी है और आपका इंतजार खत्म हो गया है। चो जल्दी से जाएं और अपना टिकट खरीदें। आप अन्य अलग संसार की यात्रा करेंगे। शुक्रिया राजकुमार हिरानी सर मुझे यह मौका देने के लिए, मेरे लिए यह अपियरेंस कई मायनों में खास है।
फिल्म के ट्रेलर के बाद पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई थी। फिल्म के बॉक्सऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है।
फिल्ममेकर ओमंग कुमार ने ट्विटर पर लिखा, मूवी पहले फेल हो चुकी हैं लेकिन रणबीर कपूर कभी भी फेल नहीं हुए। लेकिन एक बार फिल्म में संजू सभी की उम्मीदों पर खरी उतरी, बतौर एक्टर रणबीर कपूर शानदार हैं। और उन्होंने संजय दत्त को रोल को गंभीरता के साथ अदा किया है। रियल रॉकस्टार।
लिरिस्टि इरशाद कामिल ने कहा, डियर फ्रेंड्स, यदि आप कुछ सीखना और मनोरंजन लेना चाहते हैं तो संजू को देखें।
संजू एक्टर दिया मिर्जा ने ट्वीट किया, हमारी फिल्म अब आपकी है। अमेजिंग को-स्टार्स के साथ काम करने का यह बेहद शानदार अनुभव रहा और मेरे फेवरेट डायरेक्टर।
पहला गाना 'मैं बढ़िया तू भी बढ़िया' रिलीज किया गया था जिसके सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने गाया है। गाने की समय सीमा 4 मिनट 34 सेकेंड की है। वहीं दूसरा गाना 'कर हर मैदान फतेह' 5 मिनट 11 सेकेंड का है। इस गाने में आपको संजय दत्त की लाइफ के स्ट्रगल की कुछ झलकियां देखने को मिलती हैं। इसे देखकर आप थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं। गाने में श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं फिल्म का तीसरा गाना 'रूबी रूबी' है। गाने का ड्यूरेशन टाइम 4 मिनट 45 सेकेंड का है। गाने को शाशवत सिंह और पूर्वी ने गाया है।
फातिमा सना शेख ने ट्विटर पर लिखा, संजू को देखा, यह एक ब्यूटीफुल और टाचिंग फिल्म है। मैं पूरी तरह से ब्लोन हो गई हूं। संजू सर और रणबीर ने एक साथ दुनिया से परे एक चीज को क्रिएट किया है। रणबीर बहुत ही अमेजिंग हैं।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने लिखा, ओवरऑल, संजू फिल्म की कहानी बाप-बेटे की रिलेशनशिप, दोस्ती की कहानी, बहादुरी की कहानी है। आप फिल्म को देखने के बाद अपने पिता से और ज्यादा मोहब्बत करने लगेंगे। और अपने दोस्तों पर पहले से ज्यादा शक करने लगेंगे। संजू एक ब्लॉकबस्टर है। फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग ने न्याय किया है। आप को लगेगा कि जैसे आप एक साथ 5 से 6 फिल्मों में अलग-अलग एक्टिंग देख रहे हैं। मैंने अपनी लाइफ में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस पहली बार देखी है। बहुत कम ही स्टार्स वो मुकाम हासिल कर पाते हैं जो संजू में रणबीर ने पाया है।
जावेद जाफरी ने ट्विटर पर लिखा, ऑल द बेस्ट संजय दत्त और राजकुमार हिरानी। अनुष्का शर्मा और पूरी टीम को बधाई। परिवार के कुछ लोगों ने फिल्म प्रीमियर में संजू को देखा और वह लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हम सभी संजू को प्यार करते हैं जिसका दिल सोने का है।
यह स्क्रीनशॉट एक ट्विटर यूजर के द्वारा शेयर किया गया है।
रणबीर कपूर की फिल्म संजू कहा जा रहा है कि इंटरनेट पर लीक हो गई है। जिसके बाद रणबीर कपूर ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार लगा दी, लोगों का कहना है कि वह फिल्म को सिनेमाघरों में ही देखेंगे।
सोनम कपूर ने संजू को लेकर ट्विटर पर लिखा, फाइनली वह बड़ा दिन आ गया। संजू सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जाकर जरुर देखें।
शबाना आजमी ने लिखा, क्या शानदार परफॉर्मेंस है। रणबीर कपूर की संजू में। संजू आपकी सांसों को रोक देती है। ब्रावो। फिल्म में विक्की कौशल प्रोटयाल हैं।
अनुष्का शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, फिल्म में राजकुमार हिरानी सर का रोल अदा किया। संजू में काम करके बेहद मजा आया। यह फिल्म प्यार की मेहनत से भरी है। जाकर देखें आप लोग।
अभिनेता विक्की कौशल ने आईएनएस से फिल्म संजू के बारे में कहा, फिल्म में संजय दत्त की लाइफ के 35 सालों को कैप्चर किया गया है। इसलिए इसकी शुरूआत फिल्म रॉकी की रिलीज से होती है। संजय 22 साल के हैं और मेरा कैरेक्टर 20 साल का है। मुझे यंग दिखने के लिए अपना वजन भी कम करना पड़ा था। मुझे इसके लिए ह्यूज फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंसन से गुजरना पड़ा।
दिया मिर्जा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, रणबीर कपूर इस समय के सबसे अच्छे स्टार्स में से एक हैं। वह जिस तरह से सेट पर आते हैं और चीजों को आसान बना देते हैं। उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी है जब किसी भी सीन को प्ले करते हुए उसे जीने की कोशिश करते हैं।
रणबीर कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''संजय दत्त हमारे फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन मेरे लिए वह एक स्टार हैं। उनकी लाइफ से जुड़े कई सारे अफवाहें भी हैं, उनकी गर्लफ्रेंड्स, स्पोर्ट्स कार और घड़ियां। लेकिन मैं उन सब के बारे में जानता हूं क्योंकि वह उनके थोड़ा करीब हूं। मैं उनकी जिम में वर्कऑउट के लिए जाता था, करीब 6 साल पहले उन्होंने जन्मदिन पर मुझे Harley Davidson की बाइक गिफ्ट की थी।''