हेमा मालिनी और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी। इससे पहले फिल्म शोले के सेट पर संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रपोज कर दिया था। खास बात है कि इस बारे में हेमा को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘धूप-छांव’ के सेट पर हुई थी। यहां हेमा मालिनी भी संजीव कुमार के प्रति आकर्षित हो गई थीं। लेकिन वह शादी से पहले किसी अच्छी हिट फिल्म की तलाश में थीं।
अभिनेता अनु कपूर ने शो ‘सुहाना सफर’ में इससे जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। अनु कपूर बताते हैं, ‘संजीव कुमार तो हेमा मालिनी से बेइंतेहा प्यार करने लगे थे। दुर्भाग्य से कुछ महीने की शूटिंग हेमा और संजीव कुमार की फिल्म की शूटिंग रुक गई थी, लेकिन दोनों के बीच संवाद जारी रहा। संजीव कुमार शादी का रिश्ता लेकर उनकी मां जया चक्रवर्ती के पास भी पहुंच गए थे। जया नहीं चाहती थीं कि संजीव कुमार से उनकी बेटी की शादी हो।’
बकौल अनु कपूर, जया चक्रवर्ती ने मना करते हुए कहा था कि भैया तुम गलत जगह ट्राई मार रहे हो। हमने हेमा के लिए अपनी जात-बिरादरी में ही लड़का देख रखा है। मां के सामने हेमा मालिनी भी खामोश रह गईं। जबकि ये हेमा मालिनी के लिए भी एक झटका था। वह इसके बाद टूट गईं और उनके जीवन में धर्मेंद्र की एंट्री हो गई थी। हेमा पसंद तो उन्हें भी करती थीं, लेकिन वह पहले से शादीशुदा तो उन्होंने कई समय तक अपने दिल की बात नहीं की।
मर्जी के खिलाफ जाकर की थी शादी: इस बीच हेमा मालिनी को जितेंद्र ने प्रपोज कर दिया था। दोनों की शादी की पूरी तैयारी तक भी हो चुकी थी। लेकिन धर्मेंद्र को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने जितेंद्र की प्रेमिका शोभा सिप्पी को इस बारे में बता दिया और उन्हें लेकर हेमा मालिनी के घर पहुंच गए थे। यहां पहुंचकर दोनों बहुत हंगामा किया था और जितेंद्र-हेमा की शादी नहीं हो पाई थी। इस बीच धर्मेंद्र ने हेमा से अपने दिल की बात कह दी और हेमा भी धर्मेंद्र से प्यार करने लगीं। धर्मेंद्र अपने परिवार को नहीं छोड़ना चाहते थे, इसलिए उन्होंने धर्म परिवर्तन करने के बाद शादी की थी।