बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार का आज 83वां जन्मदिन है। संजीव कुमार को लेकर कहा जाता है कि वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सादगी से लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ते थे कि उनकी फिल्में देखने के बाद कोई भी उन्हें भूल नहीं पाता था। संजीव कुमार को ‘शोले‘ से लेकर ‘मोहब्बत और खुदा’ जैसी फिल्मों के लिए खूब जाना जाता है। फिल्मों से इतर संजीव कुमार एक बार नूतन के कारण भी सुर्खियों में आ गए थे। नूतन ने गुस्से में संजीव कुमार को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था।
दरअसल, नूतन और संजीव 70 के दशक में फिल्म ‘देवी’ की शूटिंग कर रहे थे। यूं तो नूतन सेट पर किसी भी को-स्टार से बात नहीं करती थीं, लेकिन ‘देवी’ की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार से उनकी काफी अच्छे दोस्ती हो गई थी। लेकिन इसके साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आनी शुरू हो गई थीं। वहीं जब नूतन को इस बारे में पता चला तो वह गुस्से में आग बबुला हो गई थीं।
नूतन और संजीव कुमार को लेकर एक अखबार ने यह तक छाप दिया था कि एक्ट्रेस अपनी शादी-शुदा जिंदगी से खुश नहीं हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूतन को यह भी पता चला था कि यह अफवाह कोई और नहीं बल्कि संजीव कुमार ही फैला रहे हैं।
ऐसे में नूतन ने गुस्से में संजीव कुमार को शूटिंग के सेट पर ही थप्पड़ मार दिया था। इस मामले को लेकर नूतन ने एक इंटरव्यू में भी बातचीत की थी। नूतन ने संजीव कुमार के बारे में कहा, “मुझे उन्हें उनकी जगह दिखाने की जररत थी। जो भी मुझे कहना चाहिए था, उसे कहने के बाद मैंने मामले को शांत किया और कहा ‘चलो लव सीन को खत्म करें’ और हमने सीन को भी पूरा किया।”
बता दें कि संजीव कुमार को लेकर यह भी कहा जाता था कि वह हेमा मालिनी को काफी पसंद करने लगे थे। वह ‘ड्रीम गर्ल’ से शादी करना चाहते थे, साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। लेकिन संजीव के प्रस्ताव को ठुकराकर उन्होंने धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। इस बात का गम एक्टर नहीं झेल पाए और बहुत शराब पीने लगे थे।

