मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की गिनती बड़े निर्देशकों में की जाती है। वह एक से एक बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सभी बॉलीवुड सितारे उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी भंसाली के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
जो की बड़ी हिट साबित हुई हैं। वहीं, अब हाल ही में कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने दावा किया है कि संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए हीरो की तलाश कर रहे हैं।
शाहरुख खान ने भंसाली से उनके साथ फिल्म करने के लिए कहा है लेकिन भंसाली ने एसआरके को मना कर दिया है। कमाल खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मास्टर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पिछले 6 महीने से अपनी अगली फिल्म बैजूबावरा की कास्टिंग करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह किसी को फाइनल नहीं कर पा रहे हैं। शाहरुख ने भंसाली से उनके साथ फिल्म करने के लिए कहा, लेकिन भंसाली को इस फिल्म में शाहरुख को कास्ट करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। एसएलबी रितिक या आमिर खान को कास्ट कर सकते हैं।’
शाहरुख खान को ऑफर हुई थी ‘पद्मावत’
भंसाली की सुपरहिट फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह के अलावा अलाउद्दीन खिलजी का किरदार शाहरुख खान को भी ऑफर किया गया था, लेकिन शाहरुख की एक शर्त की वजह से ये किरदार वो नहीं निभा पाए थे। क्योंकि किंग खान चाहते थे कि फिल्म का टाइटल बदला जाना चाहिए।
उस समय भंसाली ने फिल्म को पद्मावती नाम दिया था और शाहरुख खान का मानना था कि उनके प्रशंसक इस बात को पसंद नहीं करेंगे कि उनकी फिल्म का टाइटल हीरोइन के नाम पर रखा गया है। शाहरुख खान की बातों से संजय लीला भंसाली काफी मुश्किल में पड़ गए। वहीं दीपिका पादुकोण जो फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं उनका कहना था कि फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ ही रहना चाहिए। तभी रणवीर सिंह ने इस प्रोजेक्ट के लिए भंसाली को हां कर दिया और इस रोल के लिए रणवीर सिंह को चुना गया।
