संजय लीला भंसाली ने साल 2024 में रिलीज हुई ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर कदम रखा था। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला समेत कई एक्ट्रेस दिखाई दी थीं। शो देखने के बाद कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की, तो कुछ की वजह से डायरेक्टर को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के साथ ही दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने भी लंबे समय के बाद स्क्रीन पर वापसी की थी।
इससे पहले उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली और उनकी इस सीरीज को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे डायरेक्टर ने उनके सामने एक ऐसी शर्त रखी, जिससे सुनने के बाद वह डर गई थीं और उनकी हालत तक खराब हो गई।
CineGram: जब देवानंद ने माना करने लगे थे जीनत अमान से प्यार, राज कपूर के कारण टूटा था दिल
डायरेक्टर ने कही थी ये बात
हाल ही में गलाटा इंडिया के साथ बात करते हुए फरीदा जलाल ने बताया कि संजय लीला भंसाली ने मुझसे कहा कि पहला शॉट यह है कि आप नवाबजादियों के एक ग्रुप के साथ बैठी हैं और वहां शानदार पार्टी चल रही है। इसके बाद आपका बेटा अभी-अभी विदेश से वापस आया है और आपके एक हाथ में वाइन का ग्लास और दूसरे हाथ में सिगरेट है। ये सुनकर मैं डर गई और ठंडी पड़ गई।
एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि डायरेक्टर को तुरंत समझ में आ गया कि मैं ये नहीं का पाउंगी। फिर मैंने उनसे कहा, “मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। मेरी लाइफ में ऐसे मौके आए हैं, जब इस तरह के रोल मुझे ऑफर हुए, लेकिन मैंने हमेशा मना कर दिया। मुझे कंफर्टेबल महसूस नहीं हुआ, इसलिए मैंने कहा कि सर, मैं सिगरेट नहीं पकड़ूंगी। मैं इसमें नकली लगूंगी।”
एक्ट्रेस की यह बात सुनने के बाद डायरेक्टर ने उस सीन में बदलाव किए और फिर फरीदा जलाल ने फिल्म में काम किया। वहीं, 75 साल की अभिनेत्री ने यह भी शेयर किया कि उन्होंने पर्दे पर जो देखा, उससे वह बहुत खुश थीं। उन्हें लगा कि अगर उनका किरदार भी सीरीज में शराब पी रहा होता और धूम्रपान कर रहा होता, तो वह हीरामंडी के बाकी किरदारों जैसा लगता। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे जो दिखा, वह बहुत पसंद आया। मुझे यकीन है कि उन्होंने भी ऐसा ही महसूस किया होगा। अच्छा हुआ, हम उस रास्ते पर नहीं गए।
CineGram: सफाई करने वाले से भी पहले सेट पर पहुंचते थे अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर ने खोले कई राज
