मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सिनेमेटोग्राफर सुदीप चटर्जी ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। भंसाली ‘हीरामंडी’ के जरिये ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहें हैं। ‘हीरामंडी’ पाकिस्तान के लाहौर के एक रेड लाइट एरिया पर आधारित वेब सीरीज है और इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज में ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला अहम भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज के एक एपिसोड में सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी नजर आएंगी।
आपको बता दें कि ‘हीरामंडी’ से पहले भी संजय लीला भंसाली कई फिल्मों में सेक्सवर्कर की कहानी दिखा चुके है। फिल्म ‘देवदास’ में चंद्रमुखी हों या इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ये भी करीब इसी प्लॉट पर आधारित थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू में भंसाली ने फिल्म के बहाने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी विस्तार से बताया। वे कहते हैं कि मेरा बचपन भी चॉल में बीता है। जब हम स्कूल से वापस घर आते थे तो हमें अक्सर रेड लाइट एरिया के पास वो महिलाएं दिख जाया करती थीं जो वहां रहती थीं, लेकिन इस बारे में अपनी मां बात नहीं कर सकते थे। भंसाली कहते हैं कि उनके चेहरे तमाम कहानियों को बयां करते हैं।
क्या है हीरामंडी की कहानी? पाकिस्तान के शहर लाहौर के बादशाही मस्जिद के पास हीरामंडी है। यहां कभी बहुत रौनक रहती थी लेकिन बदलते वक्त के साथ यहां के हाव-भाव भी बदल गए। आजादी से पहले जब पाकिस्तान और भारत एक ही हुआ करते थे उस समय से ही हीरामंडी है और उस समय यहां मुगलों का राज हुआ करता था।
मुगलों की शान कही जाने वाली हीरामंडी में उस समय सेक्सवर्कर के अलावा संगीत और मुजरा करने वाली महिलाएं भी हुआ करती थीं। लेकिन आज हीरामंडी की रौनक फीकी पड़ गई है। अब यहां का माहौल पहले जैसा नहीं रहा। मानो हीरामंडी को किसी की नजर लग गई हो। हीरामंडी इसी के इर्दगिर्द घूमती है।