बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त को लेकर फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बाकी स्टार किड्स की तरह वह भी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। लेकिन त्रिशाला दत्त का मन बॉलीवुड में आने का नहीं है। वहीं संजय दत्त की बेटी ने ये भी बताया कि रिलेशनशिप्स डेटिंग और शादी को लेकर उनकी क्या सोच है। त्रिशाला के इंस्टाग्राम पर ढेरों फैंस हैं ऐसे में उन्होंने एक लाइव सेशन रखा जिसमें संजय दत्त की बेटी ने खुद से जुड़े ढेरों सवालों के जवाब लाइव दिए।

इस बीच एक सवाल त्रिशाला के सामने आया जिसमें उनसे पूछा गया- ‘क्या आपका फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई प्लान है? जैसे आपके पिता हैं, क्या उनकी लैगसी आप टेकओवर करेंगी?’ इस पर संजय दत्त की बेटी ने जवाब में कहा- ‘नहीं, मैं खुद की लेगसी बनाने में बिजी चल रही हूं।’

शादी के सवाल पर 33 साल की संजय दत्त की बेटी ने कहा-डेटिंग करना आज के समय में डिजास्टर हो गया है। बहुत मुश्किल है। जो लोग 2021 में सिंगल हैं वह इस बारे में जानते हैं। वहीं जिनकी शादियां हो चुकी हैं उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं होगा। कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। इस एज में डेट करना डिजास्टर से कम नहीं। हर कोई सोचता है कि और बेटर हो सकता है।’

शादी को लेकर संजय दत्त की बेटी ने कहा- ‘मैं तब शादी करूंगी जब एक जेंटलमेन से मेरा मिलना होगा। जो रिस्पेक्ट और लव के साथ मुझे ट्रीट करे। जो मैं डिजर्व करती हूं। और फिर हैप्पी वाइफ-हैप्पी लाइफ।’ बता दें, ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा न होते हुए भी संजय दत्त की बेटी बेहद पॉपुलर हैं। इंस्टाग्राम पर त्रिशाला को 573K फॉलोअर्स फॉलो करते हैं।

त्रिशाला संजय दत्त औऱ ऋचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला दत्त न्यूयॉर्क में अपने नाना-नानी संग रहती हैं। जब कभी भी मौका मिलता है वह पिता संजय दत्त से जरूर मिलती हैं। पिता संजय दत्त और त्रिशाला के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। पापा के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा था, ‘जैसे एक बेटी के अपने पापा के साथ फीलिंग्स होती है वैसे ही फीलिंग्स मेरे पास भी है।’