अभिनेता संजय दत्‍त की सजा अगले महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। वे फरवरी महीने के अंत में जेल से बाहर आ जाएंगे। महाराष्‍ट्र के गृह राज्‍यमंत्री रंजीत पाटिल ने संजय दत्‍त के रिहा होने की फाइल पर दस्‍तखत कर दिए हैं और इसमें उन पर जनवरी 2015 में फरलॉ पर जेल से बाहर जाने के बाद देरी से आने के लिए कोई सजा भी नहीं दी गई है। संजय को वापस जेल आने में देरी के लिए दोषी नहीं पाया गया।

गृह राज्‍यमंत्री के दफ्तर सूत्रों का कहना है कि जेल से बाहर रहने के दौरान वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में थे और अपनी फरलॉ की अवधि को 15 दिन आगे बढ़ाने पर फैसले का इंतजार कर रहे थे। सरकार ने माना कि इस मामले में गलती सरकार की ओर से हुई और संजय दत्‍त को सभी आरोपों से मुक्‍त कर दिया गया। गौरतलब है कि जनवरी 2015 में यरवदा जेल प्रशासन ने संजय दत्‍त को फरलॉ से वापस लौटने के दौरान चार दिन की छूट दी थी। बाद में सामने आया कि जेल प्रशासन के निर्णय लेने में देरी के चलते गड़बड़ी हुई।

संजय दत्‍त को 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों के मामले में अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दोषी पाया था और पांच साल की सजा सुनाई थी। इन बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे।

Read Also:

संजय दत्त ने जेल में बनाई ‘SEXY BODY’, घटा लिए 18 किलो वजन

10 लोगों से बेहद प्रभावित है IS में रह कर आया मुंबई का मजीद, अकबरुद्दीन ओवैसी का हर भाषण सुनता था