Sanjay Dutt, Subhash Ghai: संजय दत्त ने सुभाष घई की ‘खलनायक’ में जबरदस्त काम किया। आज भी संजय दत्त के उस निगेटिव रोल की खूब चर्चा होती है। संजय दत्त ने डायरेक्टर सुभाष घई के साथ एक और फिल्म में काम किया था। फिल्म का नाम था- ‘विधाता’। इस फिल्म की मेकिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि पूरी यूनिट देखती रह गई थी।

दरअसल, सुभाष घई ने संजय दत्त को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। बात तब की है जब संजय दत्त नशे में धुत्त होकर ‘विधाता’ के सेट पर आ पहुंचे थे। सेट में पहुंच कर उन्हें पद्मिनी कोल्हापुरी दिखाईं दीं। तो संजय उनके पास चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त उस वक्त पद्मिनी कोल्हपुरी से बदतमीजी करने लगे। ऐसे में पद्मिनी घबरा गईं और वह डर कर सेट छोड़कर जाने लगीं।

तभी वहां सुभाष घई आ गए। सुभाष घई ने जैसे तैसे हिरोइन को समझाया और वापस शूट के लिए मनाया। जैसे ही दोनों सेट पर पहुंचे तो संजय दत्त ने दोबारा वह हरकत करना शुरू कर दिया। ऐसे में सुभाष घई को गुस्सा आ गया और उन्होंने जोर से संजय दत्त को थप्पड़ मार दिया।

खबरें तो ये भी हैं कि एक बार संजय दत्त रणबीर कपूर पर एक पार्टी में भड़क गए थे। उस वक्त वह नशे में थे। संजय दत्त ने रणबीर कपूर से पार्टी में कहा था कि वह उनके लिए एक फिल्म बनाएंगे जिसका नाम लड्डू होगा। रणवीर सिंह ने फिल्म के बारे में सुन हामी भरी।

उसके बाद संजय दत्त कभी इमरती का नाम लेने लगे, तो कभी जलेबी कहने लगे। फिर संजय दत्त ने कहा कि तुम्हारी ‘बर्फी’ देखी मैंने, क्या सोचके काम किया तुमने उसमें। तुम्हें माचो फिल्में करनी चाहिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक तब वहां मान्यता दत्त आईं और संजय दत्त को वहां से ले गईं।