बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की रील और रियल लाइफ में हमेशा ही काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं ये बात सभी जानते हैं। उनकी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं से तब पर्दा उठा था जब उनके जीवन पर आधारित फिल्म संजू आई थी। लेकिन उनकी लाइफ से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा है। जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। इस किस्से का जिक्र खुद संजय की बहन प्रिया दत्त ने किया है। दरअसल प्रिया दत्त ने अपनी बायोग्राफी में जिक्र किया है कि एक वक्त ऐसा था जब संजय की मां और बीते जमाने की एक्ट्रेस नरगिस अपने बेटे को ‘गे’ समझने लगी थीं।

प्रिया ने इस बात का खुलासा करते हुए अपनी  बायोग्राफी में लिखा है कि एक बार उनकी मां ने अपनी एक दोस्त को बताया कि संजय का कमरा हमेशा अंदर से बंद क्यों रहता है, जब उसके दोस्त उसके साथ होते हैं, इसके अलावा उन्होंने अपनी दोस्त से ये भी कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है बस मैं उम्मीद करती हैं कि उनका बेटा ‘गे’ ना हो। बता दें नरगिस संजय को एक सफल एक्टर के रूप में देखना चाहती थीं लेकिन बीमारी के चलते वो संजय की पहली फिल्म के रिलीज से पहले ही स्वर्ग सिधार गईं थीं।

वहीं इस वक्त संजय दत्त लॉकडाउन की इस विकट परिस्थिति में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मुंबई में एक हजार असहाय गरीब परिवारों को खाना खिलाने का संकल्प किया है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि इस वक्त देश पर एक बड़ा संकट का समय है हर कोई एक दूसरे का सहयोग करने की कोशिश कर रहा है जैसे वो कर सकता है। मैं भी जरूरत मंद लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। सभी लोग सरकार के दिए गए निर्देशनों का पालन जरूर करें।

वहीं फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त इस साल केजीएफ 2 में साउथ फिल्मों के अभिनेता यश के साथ नजर आएंगे इसके अलावा वो जल्द ही रणबीर कपूर के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। बता दें संजय दत्त आखिरी बार अपनी होम प्रोडक्श फिल्म प्रस्थानम में नजर आए थे।