बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने अंदाज और अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। ‘रॉकी’ फिल्म से डेब्यू करने के बाद संजय दत्त कई हिट फिल्मों में नजर आए। करियर से इतर संजय दत्त को जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा था। एक वक्त ऐसा भी था, जब संजय दत्त को कुछ साल जेल में बिताने पड़े थे। जिस वक्त वह जेल में थे, उस वक्त उनके दोनों बच्चे शहरान और इकरा 2 साल के ही थे। लेकिन इसके बाद भी अगर वह अपने पिता को याद करते तो मान्यता दत्त को बच्चों से झूठ बोलना पड़ता था।
संजय दत्त ने इस बात का जिक्र साल 2016 में जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में किया था। संजय दत्त ने बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता दत्त से साफ मना किया था कि वह बच्चों को कभी भी जेल में उनसे मिलवाने न लाएं, क्योंकि वह कैदी की ड्रेस में अपने बच्चों को नहीं देखना चाहते थे।
इस बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा था, “इस बात का शुक्र था कि जब मैं जेल गया था, मेरे बच्चे केवल 2 साल के ही थे। इसलिए उन्हें उस बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं है। मैंने अपनी पत्नी से भी उन्हें जेल में लाने के लिए मना किया हुआ था। लेकिन जब वह बड़े हुए तो उन्होंने मुझसे पूछना शुरू कर दिया था कि मैं कहा था।”
संजय दत्त ने इंटरव्यू में भावुक होते हुए कहा, “मान्यता उनसे कहती थीं कि मैं पहाड़ों में शूटिंग कर रहा हूं। इसी बीच बच्चे कई बार मुझे फोन करने की जिद भी करते थे, लेकिन वह उन्हें समझा देती थीं कि पहाड़ों पर कोई नेटवर्क नहीं है। हालांकि मुझे जेल से महीने में दो बार फोन करने की मंजूरी मिली हुई थी।”
संजय दत्त ने बच्चों के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जब मैं उनसे बातें करता तो कहता था कि मैं पहाड़ों से नीचे आ गया हूं, जहां नेटवर्क आते हैं। लेकिन मुझे शूटिंग के लिए वापस पहाड़ों में ही जाना होगा।” संजय दत्त ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि मैं कभी-कभी यह दुआ करता हूं कि मेरा बेटा मेरी तरह बिल्कुल भी न बने।
बता दें कि संजय दत्त की गिरफ्तारी को लेकर सुनील दत्त ने भी सिमी गरेवाल के शो में बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, “जब बेटे के हाथों में हथकड़ी लगाई गई तो मुझे यह पहली बार एहसास हुआ कि मैंने देश के लिए जो कुछ भी किया था, वह सब व्यर्थ था। यह चीजें थीं, जो मुझे एक पिता के तौर पर देखनी पड़ी थीं।”

