निर्देशक संजय गुप्ता ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी आने वाली फिल्म ‘जज्बा’ में उनके मित्र अभिनेता संजय दत्त नजर आने वाले हैं.

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी वाली फिल्म के सेट पर दत्त के विशेष रूप से आने के बाद इन अफवाहों को हवा मिली.
विचित्र अटकलों को खारिज करते हुये गुप्ता ने ट्वीट किया है, ‘‘बावले हो गये हैं क्या सब? कहां से यह विचित्र अफवाहें सामने आ रही हैं? उन्होंने दत्त के प्रवक्ता का एक स्पष्टीकरण भी रिट्वीट किया है.

30 दिनों के पैरोल पर बाहर आये दत्त (56) ने पूर्व में गुप्ता के साथ ‘कांटे’, ‘जिंदा’ और ‘जंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जज्बा ‘ में ऐश्वर्या राय, इरफान खान और शबाना आजमी भी हैं. फिल्म नौ अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।