Sanjay Dutt, Madhuri Dixit: संजय दत्त की जिंदगी विवादों से भरी रही है। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी संजय दत्त खूब सुर्खियों में रहे। संजय दत्त की लाइफ में कई महिलाएं आईं। लेकिन जब माधुरी दीक्षित संजय दत्त की लाइफ में आईं तो इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी हुआ। 90 के दशक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी बड़े पर्दे पर हिट साबित हो रही थी।

संजय दत्त और माधुरी की मुलाकात फिल्म ‘थानेदार’ के सेट पर हुई थी। दोनों की कैमेस्ट्री भी बेहद शानदार थी, दोनों को साथ में समय काटना भी बहुत अच्छा लगता था। संजय दत्त ने तो एक बार ये भी कह दिया था कि अगर उन्हें इंडस्ट्री की किसी एक्ट्रेस से शादी करनी होगी तो वह माधुरी होंगी। माधुरी और संजय दत्त की नजदीकियों के किस्से इतने होने लगे थे कि संजय की पत्नी रिचा शर्मा को भी इससे परेशानी होने लगी थी।

इतना ही नहीं गुस्से में आकर रिचा अपने बच्चों को लेकर यूएस अपनी मां के पास चली गई थीं। खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था कि संजय अब अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ कर माधुरी से शादी करने जा रहे हैं। वहीं खबरें थीं कि माधुरी के परिवार को भी इस बात से कोई ऐतराज नहीं है।

अब संजय दत्त ने फिल्म खलनायक साइन की। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित मेन लीड में थीं। फिल्म में माधुरी दीक्षित के अपोजिट यू तो जैकी श्रॉफ थे। लेकिन रियल लाइफ में संजय दत्त और माधुरी के खूब किस्से सामने आ रहे थे। दोनों की शादी की खबरें भी सामने आने लगी थीं। ऐसे में फिल्म खलनायक के डायरेक्टर सुभाष घई इस बात से डर गए थे कि कहीं इससे उनकी फिल्म को नुकसान न हो।

ऐसे में सुभाष घई ने माधुरी दीक्षित और संजय दत्त दोनों से एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाया कि जब तक वह इस फिल्म के लिए काम कर रहे हैं तब तक वह एक दूसरे से शादी नहीं कर सकते। दरअसल, सुभाष घई को डर था कि अगर इनकी शादी हो गई तो हो सकता है कि फिल्म से लोगों का ध्यान हट जाए।