बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोमवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए। ये नौ दिवसीय ‘हिंदू एकता पद यात्रा’ है, जिसे खुद धीरेंद्र शास्त्री ने निकाली है। ऐसे में इसका हिस्सा संजय दत्त भी बने और उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस दौरान एक्टर ने भगवा ध्वज भी लहराया और खुद को भोलेनाथ का भक्त बताया। अभिनेता का खजुराहों से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खूब बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने बाग्श्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो कि चर्चा में आ गया है। उनके वीडियो भी सामने आए हैं।

अभिनेता संजय दत्त अपनी पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ काफी दूर तक पैदल चले और इस दौरान एक्टर ने उनके साथ हमेशा रहने की बात कही। अभिनेता ने बाबा की जमकर तारीफ की। संजय के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में संजय दत्त को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘मैं इन्हें (धीरेंद्र शास्त्री) को छोटा भाई कहता हूं लेकिन, मैं उन्हें गुरुजी भी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं वो बहुत बड़ा काम है और अगर इन्होंने मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो मैं चला जाऊंगा। गुरुजी मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। आप आज्ञा कीजिए मुझे कि मैं साथ रहूं। हर हर महादेव।’

आपको बता दें कि ये पदयात्रा 21-29 नवंबर तक चलेगी और ओरछा धाम में जाकर पूरी होगी। इस पदयात्रा में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इसमें संजय दत्त के साथ पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हुए। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं।

संजय दत्त का वर्कफ्रंट

बहरहाल, इसके अलावा अगर संजय दत्त के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में ध्रुव सरजा की ‘केडी’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें उन्हें बतौर विलेन या फिर अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। एक्टर साउथ में एक विलेन के तौर पर फेमस हैं। उन्हें ‘केजीएफ 2’ से नेगेटिव भूमिका में काफी पसंद किया गया है। आखिरी बार एक्टर को ‘डबल आईस्मार्ट’ और ‘घुड़चढ़ी’ में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।

आपने ये खबर तो पढ़ ली लेकिन, आपको ये नहीं पता होगा कि शत्रुघन सिन्हा और पूनम सिन्हा की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी। उस समय उन्होंने पूनम को रोते हुए देखा था। इसके बारे में खुद एक्टर ने बताया है।