Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हाल ही में फिल्म कलंक को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी दौरान संजय दत्त का एक पुराना इंटरव्यू भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे साल 1993 में दिया था। इस इंटरव्यू में संजय दत्त अपनी फैमिली को लेकर कई खुलासे किए हैं। पत्नी ऋचा शर्मा और बेटी त्रिशाला दत्त के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा था, बेटी से अंकल सुन पत्नी ऋचा शर्मा पर वो काफी गुस्सा हो गए थे। दरअसल बेटी त्रिशाला ने संजय दत्त को डैड कहने के बजाय अंकल नाम से संबोधित किया था जिसके बाद ऋचा पर काफी भड़क गए थे।

बतौर संजय दत्त ‘जब मेरी बेटी ने मुझे पापा कहने के बजाय अंकल कहकर बुलाया तो मैं ऋचा पर काफी गुस्सा हो गया। मेरी इस बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ कि मेरे उसके(त्रिशाला दत्त) आस पास नहीं रहने पर तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है कि मेरी यादों को उसके दिमाग में डालो। मैंने ऋचा से यह भी कहा कि अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो जरूर तुम्हारे बारे में उसको सबकुछ बताता। तुमने ये सब नहीं किया।’

इस इंटरव्यू में संजय दत्त ने उस पल का जिक्र किया था जब ऋचा अस्पताल में एडमिट थी। उन्होंने बताया था कि ‘जब ऋचा हॉस्पिटल में पड़ी थी उस वक्त उसके माता-पिता मुझसे सवाल कर रहे थे कि त्रिशाला का क्या करोगे। ऋचा के मां बाप से ऐसी बात सुनकर संजय काफी नाराज हुए थे। उन्होंने कहा, त्रिशाल को अपने पास रखेंगे। ऋचा अभी मरी नहीं है। आपको अभी अपनी बच्ची(ऋचा) के बारे में सोचना चाहिए।’ बता दें कि ऋचा संजय की पहली पत्नी थीं। साल 1996 में ब्रेन ट्यूमर से जूझते हुए उनकी मौत हो गई थी। त्रिशाला उन्हीं की बेटी है। त्रिशाला अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रहतीं हैं। वहीं संजय दत्त मान्याता के साथ शादी कर काफी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। मान्याता से उनके दो बच्चे हैं इकरा दत्त और शहरान दत्त।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)