बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। जल्द ही वह फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह अजय देवगन, नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा और एमि विर्क के साथ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। फिल्मों से इतर संजय दत्त का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह सलमान खान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मीडिया पर बिफर पड़ते हैं और कहते हैं कि आप लोग मुद्दा मत बनाओ। वह अपनी जिंदगी में बिजी है और मैं अपनी जिंदगी में बिजी हूं।
दरअसल, संजय दत्त से मीडिया द्वारा सवाल किया जाता है कि क्या आप दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है? इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा, “सलमान खान मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा। लेकिन मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृप्या इस बात को मुद्दा न बनाएं।”
मीडिया को फटकार लगाते हुए संजय दत्त ने आगे कहा, “वो भी व्यस्त है, मैं भी व्यस्त हूं पर हम लोग रोज तो नहीं मिल सकते ना। ना पहले हम रोज मिलते थे। आप लोग हमेशा यही लिखते हो कि झगड़ा है, अरे कौन सा झगड़ा है? कोई भाई के साथ झगड़ा करता है क्या?”
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने एक इवेंट में सलमान खान के लिए ‘अभिमानी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद से ही दोनों में तना-तनी की खबरें सामने आने लगी थीं। हालांकि इस मुद्दे पर सफाई देते हुए संजय दत्त ने कहा था कि मेरे और सलमान के बीच में कोई समस्या नहीं है।
सलमान खान के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा था, “अभिमानी’ कोई बुरा शब्द नहीं है, यह केवल एक भावना है। मैं भी ‘अभिमानी’ हो सकता हूं। लेकिन मैं एक प्यारा अभिमानी हो सकता हूं।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त को फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में सलमान खान के पिता का रोल निभाने का ऑफर मिला था।
हालांकि संजय दत्त ने सलमान खान के पिता की भूमिका निभाने से साफ मना कर दिया था। उनका कहना था कि मैं इतना बूढ़ा नहीं हो गया हूं कि मैं सलमान खान के पिता का किरदार निभाऊं।