बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की सजा पूरी हो चुकी है। 25 फरवरी को मुंबई की यरवडा जेल से रिहा गो जाएंगे। गौरतलब है कि संजय को 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट के दौरान अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार कर जेल में रखा गया।

लेकिन दिलचस्प ये है कि जेल में रहते हुए कागज की थैलियां बनाने के काम से संजय ने जो कमाई की उसमें से उन्होंने 440 रुपये की बचत भी की है।

दरअसल, संजय को हर दिन पेपर बैग्स बनाकर उन्हें 50 पैसे मिलते थे। इस तर‍ह से हर महीने संजय दत्त जेल में कठिन मेहनत करके महज 15 रुपये ही कमाते थे। उसी कमाई में से उन्होंने 440 रुपए बचाए हैं।

तीन साल की सजा के दौरान संजय को 293 दिनों की छुट्टी भी मिल चुकी है। लिहाजा जेल में उनके अच्छे बर्ताव के कारण 114 दिन की सजा कम कर दी गई है। गुरुवार को रिहा हो रहे संजय की पत्नी मान्यता और बच्चे उनका स्वागत किसी विशेष समारोह आयोजित करना चाहते थे। लेकिन बाद में प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा करने से मना कर दिया। लिहाजा संजय की रिहाई उनके पूरे परिवार के लिए शुभ समाचार है।