फिल्म LOC कारगिल में बॉलीवुड के तमाम सितारे दिखाई दिए थे। उनमें सैफ अली खान, संजय दत्त, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन भी थे। यह फिल्म जितनी सीरियस थी, फिल्म को शूट करने के दौरान इन सभी सितारों ने मिलकर खूब मस्ती भी की। फिल्म एलओसी कारगिल की शूटिंग के लिए अभिषेक, सैफ, अजय औऱ संजय लेह गए थे। लेह में फिल्म का काफी पार्ट शूट हुआ था।
ऐसे में अभिषेक बच्चन उस वक्त का किस्सा सुनाते हैं कि जब वह एक दिन शूटिंग खत्म कर अपने अपने रूम्स में आराम कर रहे थे, तभी खबर आई कि संजय दत्त की तबीयत खराब हो गई है। सैफ अली खान भागे भागे अजय देवगन और अभिषेक के रूम में आए और दरवाजा पीटते हुए बोले थे कि ‘संजू इज डाइंग.. संजू इज डाइंग…।’ ये सुनते ही अजय और अभिषेक दौड़ कर संजय दत्त के कमरे में पहुंचे थे।
दरअसल, पहले से ही इंस्ट्रक्शन्स दिए गए थे कि लेह में ऑक्सीजन की कमी होती है। ऐसे में स्मोकिंग वर्जित है। अजय़ ने इस बीच बताया था कि- ‘लेह में सांस की दिक्कत हो सकती है तो आपको स्मोकिंग और ड्रिंक से परहेज करना होगा। इसके लिए 2 दिन पहले से इस का परहेज करना शुरू करें। हम सबने कहा ठीक है, हम होटल पहुंचे और नाश्ता वाश्ता करके अपने अपने कमरों में जाके आराम करने लगे।’
उन्होंने आगे बताया- ‘तभी हमारे कमरे की तरफ भागते हुए सैफ और बाकी लोग आए औऱ दरवाजे को जोर जोर से मारते हुए कहते- ‘संजू इस डाइंग,संजू इस डाइंग। हम सब ये सुन कर भागे और देखा तो संजू सांस नहीं ले पा रहे थे। संजू के पास ऑक्सीजन टैंक था, ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ था संजू को। वह लेटे हुए थे डॉक्टर्स वहीं थे।’ ‘श्रीकृष्णा’ की ‘राधा’ ने कई फिल्मों में भी की एक्टिंग, 27 साल बाद अब दिखने लगी हैं ऐसी
एक्टर ने आगे बताया- ‘डॉक्टर ने कहा कि आप बिलकुल स्मोक नहीं कर सकते ये नहीं कर सकते वो नहीं कर सकते। तो इसके बाद से नींद किसी को नहीं आई। हम सब संजू के कमरे में ही बैठ गए। एक डेढ़ घंटे बाद मैंने धीरे से खिड़की खोली। तो मुझे वहां एक सिगरेट मिली। तो मैंने पूछा ये क्या है? इसके बाद 2 घंटे बाद बताओ क्या हो रहा होगा? दो घंटे बाद मैं बालकोनी में स्मोक कर रहा था औऱ संजू लेटे लेटे एक हाथ में मास्क और एक हाथ में सिगरेट लिए हुए थे। कभी वह एक हाथ से सिगरेट पीते फिर दूसरे हाथ से मास्क लगाते और सांस लेते। फिर कहते यार ये लेह में बिलकुल सांस नहीं आती है।’