बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में अमेजन मिनी के ‘केस तो बनता है’में नजर आए थे। इस शो में उन्होंने खुलकर बातें की, इस बीच दत्त रणवीर सिंह की
खिंचाई करते नजर आए। संजय दत्त ने कहा कि वो नहीं चाहते कि रणवीर सिंह उनका रोल करें। इसके साथ ही उन्होंने रणवीर के न्यूड फोटोशूट को लेकर भी मजाक किया।
दरअसल शो के होस्ट वरुण शर्मा ने उनसे सवाल किया था,”अगर खलनायक का रीमेक बने तो इन में से कौनसे एक्टर को आपका रोल नहीं करना चाहिए-रणवीर सिंह, रणबीर कपूर या विकी कौशल?” इस सवाल पर संजय दत्त ने कहा,”रणवीर सिंह आजकल कपड़े नहीं पहनता है।” उनके सवाल ने सबको हैरान कर दिया।
संजय दत्त ने ये मजाक रणवीर सिंह के हालिया न्यूड फोटोशूट को लेकर किया था। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं और उन्हें लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था।
संजय दत्त इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे। इसके अलावा वो सुपरहिट साउथ फिल्म KGF में भी बेहतरीन किरदार में दिखे थे। दत्त ने हाल ही में ध्रुव सर्जा की अपकमिंग फिल्म KD – The Devil का टीजर भी लॉन्च किया है। इस दौरान उन्होंने साउथ की फिल्में और बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि बॉलीवुड को साउथ सिनेमा से सीख लेनी चाहिए।
संजय ने कहा,”मैंने केजीएफ में काम किया और अब मैं डायरेक्टर प्रेम के साथ केडी-द डेविल में काम कर रहा हूं। मुझे इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीद है और मैं टीम को इसके लिए बधाई देता हूं। मुझे लगता है कि मैं और भी साउथ की फिल्मों में काम करने वाला हूं।”
संजय ने आगे कहा,”केडी का टीजर बहुत बेहतरीन है, मुझे पता है कि मैंने केजीएफ की है और एसएस राजमौली सर बहुत ही अच्छे अच्छे दोस्त हैं। मुझे साउथ की फिल्मों में बहुत ज्यादा पैशन, प्यार, एनर्जी और हीरोपंति दिखतीहै। मुझे लगता है कि हमें भी बहुत कुछ सीखना चाहिए। हमें हमारी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए।”