बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ में काम करने की खबरें इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों एक्टर्स करीब 25 साल बाद किसी फिल्म में साथ में काम करने वाले हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन दर्शक इस जोड़ी को एक बार फिर साथ में देखने के लिए बेताब हैं। दर्शकों के मन में उठ रहे इस सवाल को जब एक रिपोर्टर ने संजय दत्त के सामने रखा तब वह बिना कोई जवाब दिए ही चले गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, एक क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे संजय दत्त से सवाल किया गया कि क्या वह माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म में काम करने जा रहे हैं? तब उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए।

संजय दत्त क्रिकेट से जुड़े हुए सभी सवालों का बहुत अच्छे से जवाब दे रहे थे। अचानक एक रिपोर्टर द्वारा माधुरी दीक्षित से जुड़ा हुआ सवाल पूछ लिया गया। संजय दत्त पूरा सवाल बहुत ध्यान से सुन रहे थे, जैसे ही उनके कानों में माधुरी दीक्षित का नाम पड़ा, उनके चेहरे पर अचानक सन्नाटा छा गया और वह बिना कुछ बोले वहां से चले गए। संजय दत्त इतनी तेजी से गए कि उनकी टीम भी उनसे पीछे रह गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर की एक फिल्म ‘शिद्दत’ में संजय दत्त और श्रीदेवी साथ में काम कर रहे थे, लेकिन श्रीदेवी के अचानक निधन हो जाने के बाद इस फिल्म में माधुरी को कास्ट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी ने संजय के साथ कंफर्टेबल न होने की बात कही, जिसके बाद संजय दत्त ने फिल्म से बाहर होने का फैसला ले लिया। हालांकि अभी तक इस मामले में न तो संजय दत्त और न ही करण जौहर की तरफ से आधिकारिक पुष्टि की गई है। वहीं करण जौहर ने संजय की नाराजगी की खबरें सामने आने के बाद कहा था कि माधुरी उनकी कंपनी की एक फिल्म में काम कर रही हैं, लेकिन वह फिल्म शिद्दत नहीं है। आपको बता दें कि एक समय ऐसा था जब संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरें मीडिया में बनी रहती थीं, लेकिन 1993 में मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय दत्त को आरोपी बनाए जाने के बाद माधुरी ने उनसे दूरियां बढ़ा ली थीं।