Happy Birthday Sanjay Dutt: संजय दत्त 29 जुलाई को 64 साल के हो चुके हैं। संजय दत्त अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहे हैं। आज वह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के सफर में उनका काफी कुछ झेलना पड़ा है। उन्होंने लगभग 180 फिल्में की हैं और अब उनकी नई फिल्म भी आने वाली है। अपने जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त ने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म Double Ismart का पोस्टर जारी किया है।
जेल में काटी सजा फिर भी बने सुपरस्टार
संजय दत्त की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें जेल जाना पड़ा था। संजय दत्त को अबू सलेम और रियाज़ सिद्दीक़ी से अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने, रखने और उन्हें नष्ट करने के लिए दोषी पाया गया था। इस मामले में संजय दत्त 15 महीने तक जेल में रहे थे। इसके करीब 12 साल बाद साल 2007 में इस मामले की सुनवाई खत्म हुई। जिसमें संजय दत्त टाडा के आरोपों से बरी हुए लेकिन उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत 6 साल की सजा सुनाई गई। संजय दत्त बेशक जेल की सजा काट चुके हैं, लेकिन उनका स्टारडम खत्म नहीं हुआ है।
संजय दत्त के दमदार किरदार
संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर में कई दमदार किरदार निभाये हैं। चाहे वो ‘खलनायक’ में बल्लू का किरदार हो या ‘वास्तव’ में रघु का। संजय के किरदारों ने फैंस के दिल पर एक अलग छाप छोड़ी है। ऐसे ही कुछ किरदारों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
अग्निपथ
फिल्म ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त ने कांचा चीना का रोल किया था, जो काफी खूंखार किरदार था। ये फिल्म साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन की ‘अग्निपथ’ का रीमेक थी। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया था।
वास्तव- द रियलिटी
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी ‘वास्तव-द रिएलिटी’ में संजय दत्त ने रघु का किरदार निभाया था। ये एक एक्शन क्राइम ड्रामा थी। बोला जाता है कि रघु का किरदार अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन पर आधारित था और संजय दत्त ने इस किरदार को बखूबी निभाया था।
खलनायक
संजय दत्त ने सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ में बलराम राकेश प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार काफी दमदार था। बल्लू दो कुख्यात अपराधी है और पुलिस उसे पकड़ना चाहती है। इस फिल्म के लिए संजय दत्त को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
मुन्नाभाई MBBS
राजकुमार हीरानी की इस फिल्म में संजय दत्त को मुरली प्रसाद शर्मा के किरदार में दिखाया है, जिसे लोग मुन्ना भाई कहते हैं। मुन्ना भाई के साथ-साथ इस फिल्म में सर्किट का रोल भी काफी अहम था। इसके लिए भी संजय दत्त को बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड मिला था।