अभिनेता संजय दत्त अपना 30 दिन का पैरोल खत्म होने के शनिवार शाम यरवदा जेल वापस लौट गये। दत्त 1993 मुंबई बम विस्फोटों के मामले में जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। दत्त इस वर्ष 27 अगस्त से पैरोल पर बाहर थे।

जेल अधीक्षक मिलिंद कुकरेजा ने बताया, ‘‘अपना 30 दिन का पैरोल समाप्त होने के बाद वह शनिवार शाम जेल वापस लौट आए हैं।’’

अभिनेता द्वारा बार-बार पैरोल और फर्लों लेने के आवेदनों की सामाजिक और राजनीतिक संगठनों सहित अन्य लोगों ने भी काफी आलोचना की है।