टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में अपने बेटे इज़हान की सिंगल मदर के तौर पर अपने संघर्षों के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने बेटे को एक नॉर्मल बचपन के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने शोएब मलिक के साथ तलाक को लेकर भी बात की और बताया कि वो वक्त उनके लिए कितना मुश्किल था। सानिया ने बताया कि उन्हें पैनिक अटैक आया था और वो कांपने लगी थीं।
फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान के साथ बातचीत में, सानिया ने एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी चुनौतियों के बारे में बात की। सानिया के धैर्य की तारीफ करते हुए फराह ने कहा, “अब आप एक सिंगल मदर हैं। सिंगल मदर होने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। यह बहुत ही मुश्किल है। हम सभी की अपनी जर्नी होती हैं, और हमें वही चुनना होता है जो सबसे अच्छा हो।”
सिंगल मदर होना है मुश्किल
सानिया ने माना कि मदरहुड, काम और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा है। एक बेहद मुश्किल दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कैमरे पर इसका ज़िक्र नहीं करना चाहती, लेकिन एक पल ऐसा था जो मेरे सबसे निराशाजनक पलों में से एक था, जब तुम मेरे सेट पर आईं और उसके बाद मुझे एक लाइव शो में जाना था। अगर तुम वहां नहीं आतीं… मैं कांप रही थी। और अगर तुम वहां नहीं आतीं, तो मैं वो शो नहीं करती, तुमने मुझसे कहा था, ‘चाहे कुछ भी हो, तुम ये शो कर रही हो।'”
शूटिंग छोड़ सानिया के पास पहुंची थीं फराह
उस पल को याद करते हुए, फराह ने कहा, “मैं बहुत डर गई थी। मैंने पहले कभी किसी को पैनिक अटैक आते नहीं देखा। मुझे उस दिन शूटिंग करनी थी, लेकिन मैं उसे छोड़कर पजामा और चप्पल पहनकर पहुंच गई।”
यह भी पढ़ें: ‘ECI भाजपा को कभी नहीं हारने देगा’, बिहार चुनाव के नतीजे से पहले केआरके ने किया बड़ा दावा
सानिया ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “माता-पिता होने के नाते, हमें उसकी रक्षा करनी होगी और जितना हो सके उसकी ज़िंदगी को सामान्य बनाने की कोशिश करनी होगी। हालांकि, मुझे यह समझना होगा कि मैं ये सब पूरी तरह से नॉर्मल नहीं बना सकती। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जिस माहौल में वह जी रहा है, वह नॉर्मल नहीं है। मैं इनकार नहीं कर सकती और यह नहीं कह सकती कि वह एक नॉर्मल बच्चा है। वो एक नॉर्मल परिवार में पैदा नहीं हुआ है। अगर मैं इसे नकारती रही, तो पालन-पोषण और भी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।”
