टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में बॉलीवुड स्टार शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ की पूरी टीम को बिरयानी पार्टी दी।
शाहरुख ने बिरयानी के लिए सानिया का ट्विटर पर शुक्रिया अदा करते हुए बतौर टेनिस खिलाड़ी उनकी जमकर सराहना भी की।
शाहरुख ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘सानिया टेनिस में आपके रिटर्न शॉट का कोई जवाब नहीं है, लेकिन आपने जो बिरयानी खिलाई उसका तो कोई सानी ही नहीं है। एक सेट जीतने से कहीं अधिक मोहक है आपकी मुस्कान। धन्यवाद!’
Wonderful ‘Dilwale’ hosted me on set in my own city 😘 Thank you for all the laughs @Varun_dvn @iamsrk @TheFarahKhan pic.twitter.com/no59sUaI80
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 13, 2015
शाहरुख ने सानिया, काजोल, फराह खान, वरुण धवन और वरुण शर्मा के साथ खिंचवाई तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की। सानिया ने भी शाहरुख के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘ओह…आप सब के लिए कभी भी। इतनी व्यस्तता के बीच आपको आखिर बिरयानी खाने का वक्त मिल गया, इसकी खुशी है…जल्द मिलते हैं।’
Awee …Anytime for you all.. Glad you finally got sometime to eat some biryani after that all nighter.. See u soon😘 https://t.co/bC1KnfHh5N
— Sania Mirza (@MirzaSania) October 13, 2015
शाहरुख की ‘दिलवाले’ में कृति सैनन, वरुण धवन भी दिखेंगे। फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी।
शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी 2010 में आई करन जौहर की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के बाद इस फिल्म में फिर साथ दिखेगी।