फिल्म ‘कबीर सिंह’ और अब रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के लिए फिल्म डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की जमकर आलोचना हो रही है। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वह महिला विरोधी फिल्में बनाते हैं। आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कुछ महीने पहले उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ और एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के बारे में कहा था कि ऐसी फिल्में स्टॉकिंग को बढ़ावा देती हैं।
अब दैनिक भास्कर के साथ बात करते हुए संदीप वांगा रेड्डी ने किरण का नाम लिए बगैर कटाक्ष किया है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ का भी जिक्र किया, जिसमें आमिर के किरदार ने माधुरी दीक्षित के किरदार को रेप की धमकी दी थी।
बिना नाम लिए किया पलटवार
किरण के बयान पर पलटवार करते हुए संदीप ने कहा,”कुछ लोगों को समझ नहीं आता कि वो क्या कह रहे हैं। एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी का एक आर्टिकल दिखाया, जहां वह कह रही थीं कि ‘बाहुबली’ और ‘कबीर सिंह’ महिला विरोध को प्रमोट करती हैं, स्टॉकिंग प्रमोट करती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें स्टॉकिंग और अप्रोचिंग के बीच का अंतर नहीं पता।”
आमिर की फिल्म का किया जिक्र
संदीप ने साल 1990 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दिल’ की बात की। उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहता हूं कि जाओ और आमिर खान से ‘खंबे जैसी खड़ी है’ गाने के बारे में पूछो। वो क्या था? इसके बाद मेरे पास आओ। आपको अगर ‘दिल’ याद है, जिसमें वो रेप की कोशिश करते हैं, वो उसे महसूस कराते हैं कि उसने कुछ गलत किया है और फिर उन्हें प्यार हो जाता है। वो सब क्या था? मुझे समझ नहीं आता कि लोग अपने आसपास देखे बिना क्यों अटैक करने लगते हैं।”
आपको बता दें कि ‘दिल’ फिल्म में आमिर खान का किरदार माधुरी के किरदार के साथ जबरदस्ती करने की धमकी देता है, लेकिन फिर उसे जाने देता है। हालांकि ये फिल्म अपने समय की हिट रही है, लेकिन ये सीन काफी सुर्खियों में रहा था।