संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म वर्ल्डवाइड 898 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।

फिल्म को रिलीज हुए एक महिने से अधिक का समय हो गया है लेकिन फिल्म का कमाई थम नहीं रही है। फिल्म ने कमाई तो दुनियाभर में बहुत ज्यादा की लेकिन इसे लेकर लोग दो गुटों में बंटते नजर आए। जहां एक तरफ फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को महिला विरोधी बताया था।

इतना ही नहीं इसकी गूंज संसद में भी सुनाई दी थी और फिल्म से कई सीन हटाने की मांग की गई थी। अब हाल ही में दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इस तरह की फिल्मों का सफलता को खतरनाक बताया था, जिसके बाद ‘एनिमल’ के मेकर्स ने जावेद अख्तर को टैग करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जावेद अख्तर ने क्या कहा था

जावेद अख्तर ने हाल ही में एक फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। इस मौके पर उन्होंने रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के सीन का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘अगर कोई ऐसी फिल्म है जिसमें कोई पुरुष किसी महिला से अपने जूते चाटने के लिए कहता है या कोई पुरुष कहता है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक है… और फिल्म सुपरहिट है, तो यह खतरनाक है। आजकल, मुझे लगता है कि फिल्ममेकर्स की तुलना में दर्शकों पर ज्यादा जिम्मेदारी है। दर्शकों को यह तय करना होगा कि उन्हें कौन-सी फिल्में पसंद हैं और कौन-सी नहीं।’

‘एनिमल’ के मेकर्स ने गीतकार को दिया जवाब

अब एनिमल फिल्म के मेकर्स की ओर से भी एक बयान आया है जिसमें गीतकार को टैग कर के रिएक्ट किया गया है।  ‘अगर आपकी क्षमता का लेखक एक प्रेमी के धोखे को नहीं समझ सकता (जोया और रणविजय के बीच) तो आपके सारे आर्ट फॉर्म झूठे हैं। अगर कोई महिला (जिसे प्यार में एक पुरुष से धोखा मिला है) कहती तो कहती ‘मेरे जूते चाटो’ तो फिर आप लोग इसे फेमिनिस्ट कहकर जश्न मनाते। लव को जेंडर की राजनीति से दूर रखिये। बस उन्हे प्रेमी कहिए। लवर्स ने धोखा दिया और झूठ बोला। लवर ने कहा मेरा जूता चाटो।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

मेकर्स के जवाब पर यूजर्स ने एनिमल के निर्देशक सहित पूरी टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि  ‘आपका आर्ट फॉर्म गलत है। ये बात संदीप, जावेद अख्तर साहब को कह रहे हैं। तीन फिल्में बनाकर घमंड आ गया है। संदीप की जरूरत से ज्यादा प्राइड बढ़ गई है। समय सबका साथ देता है। लोग अच्छे समय में आपके साथ खड़े होते हैं। बुरा समय भी आएगा, जो लोग आपके साथ थे, वह आपको ट्रोल कर रहे होंगे।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर हर क्रिटिसिज्म का जवाब देना पड़ जाए तो समझ जाइये कि आपने प्रॉब्लमैटिक फिल्म बनाई है।’