हमेशा की तरह इस बार भी रमजान के महीने में बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी रखी गई। जिसमें सलमान खान, शहनाज गिल, राघव जुयास, सुभाष घई, चंकी पांडे, देबीना बनर्जी, एमसी स्टैन, साजिद खान समेत कई नामी सितारे पहुंचे।

ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह चुकी सना खान भी अपने पति मुफ्ती अनस सईद के साथ इफ्तार पार्टी का हिस्सा बनने पहुंची। वहीं बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।

जिसे लोगों ने खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग नाराज हो गए हैं। दरअसल यह वीडियो सना खान का है। जिसमें उनके पति अनस सईद उनके साथ एक अजीब हरकत करते नजर आ रहे हैं। जिसे देखर सोशल मीडिया पर सना खान के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग अनस को खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।

सना खान का हाथ पकड़कर खींचते नजर

दरअसल बिग बॉस फेम सना खान हाल ही में बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पति अनस सईद के साथ पहुंची थीं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सना के पति अनस उनका हाथ पकड़कर उन्हें जबरदस्ती खींचते नजर आ रहे हैं।

वहीं प्रेग्नेंट सना जब उनसे कहती हैं कि वे थक गई हैं और नहीं चल पाएंगी तो वे उनका हाथ छोड़कर खुद आगे निकल जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अनस को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सना खान के इस वीडियो पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘इस कंडीशन में उसे क्यों खींच रहे हो।’ रविकांत नाम के यूजर ने लिखा ‘दिमाग सही हैं, आपके उसे इस हालत में क्यों खींच रहे हो।’ रौनक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सीरियसली, आराम से भाई। तुम्हारी ही पत्नी है।’ एक यूजर ने लिखा ‘ऐसी हालत में उसे घसीटते क्यों घूम रहे हो।’