टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी कास्ट ने भी दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिर चाहें वो हिना खान हो या समृद्धि शुक्ला, लेकिन अब शो से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजन शाही के इस शो के सेट पर हादसा हो गया है, जिसमें अभीरा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला को चोट आई है और ये खबर सुनने के बाद उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ये हादसा 7 मार्च को हुआ, जब एक्ट्रेस अपने और अरमान की पहली मुलाकात एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए उसकी पसंदीदा डिश ‘कचौड़ी’ बना रही थी। तभी, तेल के छींटे उनके हाथ और माथे पर पड़ गए और वह हल्का सा जल गईं, लेकिन जल्दी से उन्हें फर्स्ट एड दिया गया और अब खुद समृद्धि ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसे लेकर क्या कहा है।

YRKKH: ‘नैतिक’ के लिए करण मेहरा नहीं थे राजन शाही की पहली पसंद, इस टीवी एक्टर के न कहने पर मिला था रोल

समृद्धि शुक्ला ने दिया अपडेट

‘इंडिया फोरम’ से बात करते हुए समृद्धि ने कहा, “मेरे हाथ पर थोड़ा गर्म तेल गिर गया था, क्योंकि मुझे डीप फ्राई करने का ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है। मुझे लगता है कि मैं एक सिल्वर स्पून चाइल्ड हूं। मेरे माता-पिता ने कभी मुझे ज्यादा काम नहीं करने दिया, लेकिन अब सब कुछ ठीक है।” हालांकि, चोट लगने के बावजू एक्ट्रेस ने शूटिंग जारी रखी।

शो में दिखाई दे रहा है ये ट्रैक

‘ये रिश्ता…’ शो में फिलहाल पोद्दार परिवार में मची उथल-पुथल देखने को मिल रही है कि कैसे अरमान और अभीरा अब सबसे अलग रह रहे हैं, क्योंकि अरमान को अपनी मां शिवानी मिल गई है और उसे वो सच भी पता चल गया है, जो विद्या और कावेरी ने उससे बोला था। सिर्फ इतना नहीं, दादीसा ने अरमान को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन इस बार उसने किसी की नहीं सुनी। ऐसे में अरमान-अभीरा अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि अरमान अपनी टेंशन में एनिवर्सरी डेट को भूल जाएगा, जिससे अभिरा भी उदास हो जाएगी। 

TV Adda: ‘कभी-कभी मुझे लगता है…’, प्रिंस नरूला संग तलाक की अफवाहों पर युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अपनी मां के घर…