Sameera Reddy: सोशल मीडिया पर स्टार्स और सेलेब्स आए दिन किसी न किसी बात पर ट्रोल होते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ट्रोल्स का निशाना बन गईं। इस बाबत समीरा ने भी बेवजह ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। समीरा रेड्डी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। ऐसे में उनके वेट गेन करने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र लोगों द्वारा भद्दी बातें की जाने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक समीरा ने इस तरह के लोगों की सोच को लेकर कहा- ‘मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहूंगी कि खास तौर पर जो बॉडी शेमिंग करने में माहिर हैं।’

समीरा ने कहा, ‘आप लोगों ने भी अपनी मां की कोख से जन्म लिया है। ऐसे में क्या आपकी मां की बॉडी एक दम परफेक्ट है? या फिर आपको जन्म देने के बाद क्या आपने अपनी मां से ऐसा पूछा था? क्या आपकी मॉम अभी भी हॉट लगती हैं? बॉडी शेमिंग बेहद गलत चीज है। प्रेग्नेंसी एक नेचुरल प्रॉसेस है।’

समीरा ने आगे कहा, ‘ …और हर कोई करीना कपूर जैसा नहीं बन सकता, जो बच्चे को जन्म देने के बाद भी हॉट लगे। मैं अपने फिगर के साथ बेहद खुश हूं।’ बता दें, समीरा रेड्डी ने Akshai Varde से शादी की थी। दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है। अब समीरा दूसरे बच्चे की मां बनने जा रही हैं। समीरा पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जब उन्हें बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ सोशल मीडिया पर ये हो चुका है।

ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रेग्नेंसी के वक्त भी ऐसा ही हुआ था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बॉडीशेमिंग का सामने करना पड़ा था। इसके बाद ऐश्वर्या ने भी इस बाबत खुलकर अपनी राय रखी थी। ऐश्वर्या ने कहा था कि बॉडी शेमिंग जैसी चीजें गलत हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)