Sameera Reddy: बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं, लेकिन अब वह फिल्मों की दुनिया से दूर होकर परिवार के साथ समय बिताती हैं। समीरा रेड्डी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी सासू मां के साथ खूबसूरत वीडियो बनाकर साझा करती हैं।

समीरा रेड्डी ने 21 जनवरी 2014 को टरसाइकिल डिजाइनर अक्षय वर्दे से शादी की थी। यह शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हुई थी और बहुत सिंपल तरीके से संपन्न हुई थी। शादी में कन्यादान विजय माल्या ने किया था, जो उस समय बड़े नाम के थे। समीरा ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था।

हालांकि विजय माल्या अब अक्सर विवादों में रहते हैं, लेकिन एक समय वे अपनी आलीशान लाइफस्टाइल, किंगफिशर एयरलाइंस और पार्टियों के लिए जाने जाते थे। समीरा की शादी में उन्होंने कन्यादान करके पेरेंट जैसा रिश्ता निभाया था। खून का रिश्ता न होने के बावजूद, विजय माल्या ने यह रस्म क्यों निभाई, इसके बारे में समीरा ने DNA को दिए एक इंटरव्यू में बताया था।

‘सलमान खान देशद्रोही है’, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह का बयान: फांसी होनी चाहिए

समीरा ने कहा कि उनकी शादी पहले अप्रैल 2014 में होने वाली थी, लेकिन कुछ बदलावों के कारण शादी जल्दी करनी पड़ी। उस समय शादी में ज्यादा लोग नहीं पहुँच पाए थे। मां की तरफ से विजय माल्या ही एकलौते ऐसे शख्स थे जो मां की तरफ के रिश्तेदार थे। इसलिए उन्होंने यह रस्म निभाई। समीरा ने कहा, “केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार थे, उन्होंने मुझे दूल्हे को सौंपा। इसके अलावा दोस्त और परिवार भी मौजूद थे।”