बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग मामले में गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में रहे पूर्व NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’ डायलॉग को चीप बताया है। साथ ही उन्होंने उस ड्रग केस के बारे में भी बात की, जिसके कारण आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था।
गौरव ठाकुर के पॉडकास्ट में समीर वानखेड़े से पूछा गया कि जो उनकी और शाहरुख की चैट वायरल हुई थी, इसके बारे में उनका क्या कहना है? वानखेड़े ने कहा कि मामला अभी भी कोर्ट में है और वो इसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। वो नहीं चाहते कि किसी का नाम लेकर उसे यहां फेमस किया जाए। इसके बाद समीर से शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म के बाप-बेटे वाले डायलॉग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये भाषा ही बहुत चीप है।
वानखेड़े ने कहा, “जहां तक इन डायलॉग्स की बात है तो मैं ज्यादा फिल्में नहीं देखता। तो ये जो शब्द हैं बाप-बेटा ये बहुत ही चीप ग्रेड शब्द लगते हैं मुझे। हमारी भारतीय संस्कृति में इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता। तो ये सब रोड साइड डायलॉग्स हैं और इन रोड साइड डायलॉग्स को लेकर… मेरा मतलब मैं खुद से ये उम्मीद नहीं करता हूं कि इस लेवल पर जाकर मैं ऐसे रोड साइड डायलॉग्स के जवाब दूं।”
आपको बता दें कि साल 2023 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े 2021 कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग भंडाफोड़ पर समीर वानखेड़े सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। आरोपियों ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये रिश्वत लेकर 25 करोड़ रुपये की उगाही की साजिश रची थी। वानखेड़े ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे उनके खिलाफ रची गई साजिश बताया था।