कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा था, ‘भारत में फैला वायरस कोविड नहीं बल्कि मोविड है। अगर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार समय रहते ठीक फैसले लेती तो ये कोविड होता, लेकिन अब ये मोविड बन गया।’ दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा था, ‘भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश हो गया है।’ दरअसल कमलनाथ ने ये बात विदेशी मीडिया में छप रही खबरों को लेकर कही थी।

कांग्रेस के आरोपों का जवाब शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक डिबेट के दौरान दिया। संबित ने यूपीए सरकार की नाकामियां गिनाईं तो राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। इन सबके बीच संबित पात्रा से एक बड़ी गलती हो गई। संबित के साथ इंडिया टीवी के शो ‘कुरुक्षेत्र’ में कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा भी मौजूद थीं। संबित लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार पर निजी टिप्पणी कर रहे थे तो इससे परेशान होकर राधिका ने उनसे एक सवाल पूछ लिया जिसका उन्होंने गलत जवाब दे दिया।

गलत जवाब देना संबित पात्रा को पड़ा भारी-

राधिका खेड़ा ने संबिता पात्रा से लाइव डिबेट में पूछा, ‘मैंने बहुत धैर्य से आपकी बात सुनी। अब मैं पूछना चाहती हूं कि भारत में कितने राज्य हैं?’ इसके जवाब में संबित पात्रा कहते हैं, ‘भारत में 30 राज्य हैं। मैं G.K खेलने के लिए नहीं आया हूं। 30 राज्य हैं।’ संबित पात्रा का ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर यूजर्स लगातार उनसे इसको लेकर सवाल पूछ रहे हैं। प्रियंका रस्तोगी नाम से ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पांच ट्रिलियन में कितनी 0 हैं? अब राज्यों में फंसे पात्रा जी।’ हालांकि ट्वीटिंग क्वारनटीनो नाम के यूजर ने लिखा, ‘झूठ बोलो और झूठ बोलो।’

वीडियो वायरल होने के बाद संबित पात्रा की भी सफाई आई है। संबित पात्रा ने टीवी शो के दौरान ही अपनी गलती सही कर ली थी। संबित कहते हैं, ‘भारत में 28 राज्य हैं और 8 केंद्र-शासित प्रदेश हैं।’ संबित पात्रा ने तो अपनी गलती समय रहते सुधार ली, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता भी इसमें गलत कर बैठती हैं।

डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता से भी बड़ी गलती हो जाती हैं क्योंकि वह भारत में 29 राज्य बता देती हैं, जबिक भारत में 28 राज्य हैं क्योंकि जम्मू-कश्मीर अब केंद्र-शासित प्रदेश हो गया है। राधिका कहती हैं, ‘मैं अपनी गलती ठीक करना चाहती हूं। बीजेपी सरकार ने कश्मीर को भी UT बना दिया तो एक राज्य हमारा कम हो गया।’