इंडिया टीवी की लाइव डिबेट में बीजेपी नेता संबित पात्रा और टीएमसी नेता अपरूपा पोद्दार के बीच तीखी बहस छिड़ गई। डिबेट में टीएमसी सांसद ने भड़कते हुए संबित पात्रा से ढेरों सवाल पूछने शुरू कर दिए। टीएमसी नेता बोलीं-‘आज जो विपक्ष एकजुट हुए हैं, इससे ये बौखला गए हैं। पात्रा जी कह रहे हैं कि आज ही बता दो की फेस कौन होगा? देश की जनता जिस परेशानी से जूझ रही है ये उनकी दिक्कत नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा- ‘बंगाल में ममता जी चिट्ठी पर चिठ्ठी लिख रही हैं, लेकिन आप लोग क्यों वैक्सीन नहीं भेज रहे हैं? आप बताइए देश की जनता को, अब तक कितना पैसा आपने अपने चुनाव प्रचार में खर्च किया है? देश के बच्चों की पढ़ाई में इतना खर्चा किया होता, तो हमारे देश का एजुकेशन लेवल कहां होता।’

इस बीच संबित पात्रा को जवाब देने के लिए कहा जाता है, जिसपर पात्रा कहते हैं- ‘इनका खत्म हो गया जो लिखा हुआ है इन्होंने? पढ़ लिया पूरा? इन्होंने तो औऱ भी लिखा हुआ है।’

इसके बाद संबित पात्रा बोले- ‘मैं आज लड़ने के मूड में नहीं हूं। क्यों लड़ूं मैंने इतना अच्छा प्रपोजल दिया है। कोई एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है बताइए। मैंने कहा क्यों नहीं राहुल जी को पीएम के फेस पर रखना चाहिए! ये कह रहे हैं, नहीं हमारे पास बहुत सारे मुद्दे हैं! हमारे पास महंगाई का, उज्जवला का मुद्दा है। महंगाई का मुद्दा 2019 चुनाव में नहीं था?’

बीजेपी नेता आगे बोले- ‘गैस सिलेंडर का मुद्दा इनके लिए डे वन से था। 2016 में भी था 17 में भी थी 18, 19, 20 में भी था। राफेल का मुद्दा तो मेन मुद्दा था उस वक्त इनका। अब फिर से राफेल का गाना गाना शुरू कर दिया। ये सारे मुद्दे उनके पास तब भी थे लेकिन उस वक्त उनके पास चेहरा नहीं था। अभी भी उनके पास वही मुद्दे हैं और अभी भी उनके पास चेहरे नहीं हैं। तो मैं तो प्रपोजल दे रहा हूं।’

दरअसल, लाइव डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा के सामने एक प्रपोजल रख दिया था। अपने प्रपोजल में वह कहते नजर आए- ‘चलिए आज मैं एक प्रपोजल रखता हूं, आप लोग तो रख नहीं रहे हैं। राहुल जी को पीएम कैंडिडेट घोषित करिए। यहां कांग्रेस के दोनों प्रवक्ता सांसद बैठी हैं। दोनों से अनुमति ले लीजिए, इंडिया टीवी से ही शुरुआत करते हैं।’

इस पर कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा जवाब देते हैं- संबित जी, घबराओं मत 2024 में चेहरा भी आएगा। ये चैनल पर बैठ कर तय नहीं होगा कि चेहरा कौन होगा, लेकिन सेलेंडर का पोस्टर क्यों नहीं होगा भाई, आप चूल्हा की बात करते हैं, लोग लकड़ियां सिर पर रख कर खाना बना रहे हैं। पैसे नहीं हैं लोगों के पास सिलेंडर खरीदने के लिए, कैसी बात कर रहे हैं आप।’

उन्होंने आगे कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा तब आप फ्री वैक्सीन की बात करते हैं, आपको पता था सुप्रीम कोर्ट आरक्षण देने वाली है, आपके जितने फेलियर्स है, पेट्रोल के दाम, एक्साइज ड्यूटी आदि। आप भाग क्यों रहे हैं मुद्दों से? भागना अच्छी बात नहीं है, महंगाई मुद्दा होगा, मुद्दा आधारित चुनाव है, खेती मुद्दा होगा, जो पूंजीपती प्रेम है आपका वो मुद्दा होगा। ये तमाम मुद्दे होंगे चुनाव में।’