ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है। ट्विटर ने शुक्रवार को नए नियमों को लेकर संसदीय समिति को स्पष्ट कर दिया कि वह नए आईटी नियमों को नहीं मानेगा और वह अपने नियम ही बनाता है। ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति के समक्ष अपने बयान से साफ कर दिया है कि फिलहाल वह अपने ही नियम का पालन करेगा और वह नए आईटी नियमों को फिलहाल नहीं मानेगा। इस पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
न्यूज़18 की डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भी इस पर अपना पक्ष रखा। अमिश देवगन के साथ चर्चा करते हुए रागिनी नायक बोलीं, ‘अगर ट्विटर संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेट टैग करता है। अगर ट्विटर मोहन भागवत के ब्लू टिक को हटा देता है तो ट्विटर बुरा हो जाता है। जब ट्विटर पर लगातार मोदी जी को फॉलोअर्स बढ़ रहे थे तो ट्विटर बहुत अच्छा लगने लगता है इन्हें।’
रागिनी नायक इसके साथ बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से पूछती हैं, ‘ट्विटर इतना ही खराब है तो मोदी जी अपनी भक्त मंडली के साथ त्याग क्यों नहीं देते हैं? आप सोशल मीडिया पर लगातार गले में पट्टा डालने का प्रयास कर रहे हैं।’ खैर, रागिनी की इस बात के बाद अमिश देवगन उन्हें टोकते हैं और पूछते हैं, ‘मैंने आपसे जो सवाल पूछा था उसका तो आपने जवाब ही नहीं दिया।’
जब ट्विटर संबित पात्रा के ट्वीट को Manipulated tag करता है, मोहन भागवत का Blue Tick हटा देता है- तब बुरा हो जाता है
अगर इतना ही बुरा और भ्रष्ट है ट्विटर तो मोदी जी अपनी भक्त मंडली के साथ त्याग क्यों नहीं देते इस प्लैटफ़ार्म को #ढोंगी_हैं_भाजपायी pic.twitter.com/OcSkm5hZPI
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 17, 2021
ट्विटर पर दर्ज हुई FIR: पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच गतिरोध बना हुआ है। सरकार ने नए आईटी नियमों का पालन करने के लिए ट्विटर को कुछ समय दिया था, लेकिन ऐसा करने से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने साफ इंकार कर दिया था। हाल ही में उत्तर प्रदेश में ट्विटर के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है। ये शिकायत गाजियाबाद में ताबीज़ बनाने वाले बुजुर्ग के वीडियो को लेकर दर्ज करवाई गई थी।
दिल्ली पुलिस भी गत 24 मई को ‘कांग्रेसी टूलकिट’ मामले में पूछताछ और जांच के उद्देश्य ट्विटर के गुरुग्राम स्थित ऑफिस में पहुंची थी, लेकिन कोरोना के चलते वहां कोई नहीं मिला था। इसके बाद जांच एजेंसी ने 31 मई को ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष महेश्वरी से इस पूरे मामले में सवाल-जवाब किए थे।